
धमाका अलर्ट: जहां बैठते लोग, नपा कर्मी वहीं फेकते कचरा, लोग बोले, इन्हे रोकिये
शिवपुरी। नगर के मुक्तिधाम रोड पर नगर के कुछ जागरूक लोगों ने घूमने फिरने और चिटीयों को आटा डालने के इरादे से साफ सफाई की। वे उसी जगह पर बैठते भी हैं लेकिन नपा कर्मियों ने उक्त स्थान पर कचरा फेकना शुरू कर दिया हैं। कुछ महिने पहले भी जब उक्ताश्य की खबर प्रकाशित हुई थी तो कुछ दिन कचरा नहीं फेंका था अब फिर से वही हालात हैं। नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा से लोगों ने ध्यान देने का अनुरोध किया हैं। लोगों ने बताया की हम कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने मुक्ति धाम से पहले पड़ने वाले चौराहे पर अपने बैठने के लिए साफ सफाई कर स्थान बनाये थे तथा हम कुछ लोग एस. के . गुप्ता, पप्पू मामा फुटबॉलर, अशोक कुशवाह, आदि चीटियों को आटा डालने जाते है तथा वही शाम को वही बैठते है। उन स्थानों पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कूड़े के ढेर लगा दिए है तथा कई स्थानों पर कूड़े में आग लगा दी है जिससे काफी प्रदुषण फेल रहा है और उस जगह बदबू और गंदगी के कारण वहां बैठना मुश्किल हो गया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें