शिवपुरी। नगर की अग्रणी व्यापारिक संस्थान राठी एंड संस न्यू ब्लॉक शिवपुरी ने शासकीय कर्मचारियों के लिए इलेक्ट्रोनिक उत्पाद पर खजाने खोल दिए हैं। करवा चौथ से लेकर दिवाली तक विशेष छूट, फाइनेंस से लेकर सब कुछ उपलब्ध कराया जा रहा हैं। बजाज फिनसर्व, सैमसंग वित्त+ एवम एचडीबी वित्तीय सेवाओ का लाभ ग्राहकों को प्रदान किया जा रहा हैं। सभी ब्रांडेड कंपनी सोनी, सेमसंग, वोल्टास, बजाज, ब्लू स्टार, उषा आदि के सभी इलेक्ट्रोनिक उत्पाद पर बड़ा लाभ मिल रहा हैं। राठी एंड संस के संचालक एनके राठी एवम कल्पित राठी ने बताया की हमारे शो रूम पर वैसे तो सभी ग्राहकों के लिए सामग्री उचित और लाभ पर उपलब्ध कराई जा रही हैं लेकिन शासकीय कर्मचारियों को बेहतरीन दिवाली मनवाने की मंशा से हम एलईडी, गीजर, इंडक्शन, किचिन चिमनी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, एसी, कूलर, फेन से लेकर सभी उत्पाद पर भारी लाभ देने का फैसला किया हैं। कोई भी सरकारी कर्मचारी शो रूम पर आए खरीद करे और झट से सामान साथ ले जाए। सही मायने में फ़ाइनैन्स की बहार, उपहार ही उपहार हम शासकीय कर्मचारियों के लिए विशेष छूट के साथ दे रहे हैं।
स्पेशल ऑफर का भी लीजिए लाभ
हमारे यहां कैश बैक, फ्री गिफ़्ट, लकी ड्रा के साथ एडिशनल डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं। कुलमिलाकर इस बार करवा चौथ से लेकर दिवाली या शादी की खरीदारी सिर्फ राठी एंड संस के साथ। RATHI & SONS 9425430008

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें