अत्यावश्यक सूचना
दि19/10/2022
मङिखेङा बांध से वर्तमान मे संचालित पावर हाउस अवर्स 36 घंटे किया जा रहा हैं उक्त जल नदी के रास्ते से मोहिनी बांध पहुंचेगा।इधर रतनगढ़ माता मंदिर पर दीपावली की दौज पर लगने वाले मेले में लाखों श्रद्धालु आते है उस स्तिथि में सिन्ध नदी में पानी नही छोड़ा जा सकेगा। मोहिनी बांध में पानी हेतु जगह रखना आवश्यक होने से उसके पहले ही मोहिनी बांध से शाम को 100 क्युमेक्स से 150 क्युमेक्स पानी छोड़ा जाकर बांध में भंडारण हेतु स्थान तैयार किया जा सके जिससे मेले के समय पानी न छोड़ा जा सके। अतः सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के आसपास क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिकों को भी सूंचित करें।
कार्यपालन यंत्री
मोहिनी बांध नरवर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें