शिवपुरी। जिला अभिभाषक संघ की तरफ से शनिवार को वकीलों ने कार्य से विरत रहते हुए जबलपुर में अधिवक्ता अनुराग साहू की आत्महत्या के मामले को लेकर विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, म०प्र० शासन भोपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, मण्डल शिवपुरी को सौंपा। ज्ञापन देते हुए उल्लेख किया है की दिनांक 30.09.2022 को जबलपुर में अधिवक्ता श्री अनुराग साहू के साथ उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायमूर्ति द्वारा न्यायपीठ पर बैठकर अभद्र व्यवहार करने, प्रताडित करने के कारण श्री अनुराग साहू की उक्त प्रताड़ना के कारण हुई आत्महत्या के संबंध में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
उपरोक्त विषयान्तर्गत कल दिनांक 30. 09.2022 को जबलपुर में एक जमानत प्रकरण की सुनवाई के दौरान माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय द्विवेदी द्वारा अधिवक्ता श्री अनुराग साहू के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया तथा उन्हें सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित किया जिस कारण उक्त अपमान से क्षुब्ध होकर श्री अनुराग साहू द्वारा आत्महत्या कर ली थी तथा उक्त आत्महत्या के बाद उच्च न्यायालय परिसर में विरोध प्रदर्शन के समय जबलपुर पुलिस द्वारा अधिवक्तागण के विरूद्ध न्यायालय परिसर में लाठीचार्ज कारित किया गया। उक्त लाठीचार्ज में कई अभिभाषक भाई घायल हुये हैं। जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी अपने अभिभाषक परिवार के सदस्य श्री अनुराग साहू की प्रताड़ना व उक्त प्रताडना के कारण हुई आत्महत्या से आहत होकर क्षुब्ध महसूसर कर रहा है। ऐसी घटना की अभिभाषक संघ शिवपुरी कठोर निन्दा करते है। म०प्र० के न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों द्वारा अभिभाषक के साथ दुर्व्यवहार की घटना बढ़ती जा रही है। उक्त संपूर्ण घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच करने हेतु तथा उक्त जांच में वरिष्ठ अभिभाषको सम्मिलित करने हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह म०प्र० शासन को यह ज्ञापन प्रस्तुत कर रहा है। उक्त घटना की कड़ी निन्दा करते हुये जिला अभिभाषक संघ आज दिनांक 01.10.2022 को प्रतिसाद दिवस के रूप में मनाते हुये संपूर्ण जिला शिवपुरी के समस्त अभिभाषकगण आज कार्य से विरत रहेगें। अतः उचित कार्यवाही हेतु व अभिभाषकगण की मर्यादा को बचाये रखने एवं बनाये रखने हेतु यह ज्ञापन प्रस्तुत कर रहे है। ज्ञापन देने वाले अधिवक्ताओं में सर्व श्री शैलेंद्र समाधिया अध्यक्ष, पंकज आहूजा एडवोकेट सचिव, विजय तिवारी एडवोकेट, ओपी भार्गव, विनोद शर्मा एडवोकेट, स्वरूप नारायण भान, धर्मेंद्र शर्मा, रामस्वरूप बघेल, चंद्रशेखर भार्गव, जंडेल गुर्जर, आकाश जैन, लोकेंद्र ओझा,
ललित मोहन शर्मा, नितिन माथुर, केके सिंघल, प्रदीप शुक्ला, पंकज जैन, मनीष मितल, संजय शर्मा, राहुल दंडोतिया, जनवेद दोहरे, देवेन्द्र शर्मा, राधा बल्लव शर्मा, मोहित ठाकुर, प्रवीण त्रिपाठी, मनीष जैन, अभिषेक शर्मा, हिरदेश राठौर आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें