शिवपुरी। नगर के लुहारपुरा जैन डेयरी के पास माता विसर्जन के चल समारोह में एक अनियंत्रित बोलरो जीप जा घुसी। जिससे समारोह में शामिल तीन लोग घायल हो गए जबकि डीजे भी डेमेज हो गया जिसके बाद गुस्साए लोगों ने जीप की तोड़फोड़ कर डाली। जीप में सवार लोग भाग निकले। घटना तब घटी जब तारकेश्वरी कॉलोनी की माता को विसर्जन के लिए लेकर जा रहे थे। इसी दौरान एक जीप आई। जिसे साइड से निकल जाने के लिए समारोह के लोगों नेकहा। इसी दौरान जीप चालक ने एक्सीलेटर पर पैर रख दिया जिससे जीप रफ्तार में आकर सड़क से जनरेटर और डीजे में जा घुसी तेज आवाज के साथ डीजे डेमेज हुआ जबकि जीप की चपेट में आए तीन लोगों के घायल होने की खबर आई हैं। पुलिस बाद में मौके पर पहुंची। जीप को थाने ले गई लेकिन उसके पहले गुस्साए लोगों ने जीप को फोड़ डाला। देखिए वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें