शिवपुरी। एक विवाहिता की मौत को लेकर उसकी मां ने हंगामा किया और पति पर प्रताड़ना के आरोप लगाए तो पुलिस मुक्तिधाम से अर्थी वापस ले आई है। अब पीएम कराया जा रहा है। मायके पक्ष ने आरोप लगाए जिसके बाद शमशान घाट से पीएम कराने पुलिस अर्थी वापिस लाई। फिजिकल थाना क्षेत्र के इस मामले में मां ने अपने दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने सुगंधी 20 पुत्री जसबंत आदिवासी निवासी गौशाला ने 4 माह पहले घर से भागकर फक्कड़ कॉलोनी निवासी दीपक कोरी के साथ शादी की थी। मृतिका की मां जानकी आदिवासी का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद दामाद दीपक उसे प्रताड़ित करने लगा जिससे आज उसकी मौत हुई। मृतिका की माँ ने दीपक पर उसकी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस हंगामे को देखकर पुलिस भागकर मुक्तिधाम पहुँची जहाँ पति और उसके परिजन उसका अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। जिसपर पुलिस मौके पर पहुँची ओर लाश को चिता से उठाकर पीएम के लिए ले आई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पति बोला आरोप गलत तबियत थी खराबइस मामले में पति दीपक कोरी का कहना है कि कुछ दिनों से सुगंधी की तबियत खराव थी तो वह उसे उपचार के लिए ग्वालियर लेकर गया था जहाँ उसकी माँ भी साथ थी। उसकी तबियत में कोई सुधार नही हुआ और उसकी मौत हो गई थी। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें