आज सुबह सुबह भास्कर टीम को सोशल मीडिया के जरिये खबर आयी की जिला अस्पताल में एक जरूरतमंद महिला को रक्त की जरुरत हैं और एक एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को रक्त की जरुरत हैं.. तब टीम के संयोजक भास्कर राठौर नें अपने सदस्यों से रक्तदान के लिए आग्रह किया और टीम के सदस्य गोलू राठौर नें अपना B पॉजिटिव और सौरभ रावत नें O पॉजिटिव रक्त जरूरतमंद लोगों को दान किया. इस कार्य पर टीम के सभी सदस्यों नें तारीफ की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें