ग्वालियर। मध्य भारतीय हिन्दी साहित्य सभा ग्वालियर के राष्ट्रीय संगोष्ठी मंच पर डॉ पद्मा शर्मा के कहानी संग्रह 'इज़्ज़त के रहबर' का लोकार्पण मंचासीन अतिथियों श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह जी जिलाधीश ग्वालियर, श्री श्रीधर पराड़कर जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय साहित्य परिषद, श्री दिनेश पाठक जी कुलसचिव महाराजा मानसिंह विश्वविद्यालय ग्वालियर एवं डॉ कुमार संजीव जी अध्यक्ष हिन्दी साहित्य सभा ग्वालियर के द्वारा किया गया।
बताते हुए हर्ष हो रहा है की डॉ पद्मा जी की यह दसवीं पुस्तक है। संग्रह की विशेषता है कि इसमें नौ कहानियों के साथ-साथ एक कहानी के पाँच भाषाओं के अनुवाद भी सम्मिलित हैं। यह संग्रह बोधि प्रकाशन जयपुर से प्रकाशित हुआ है। मायामृग जी ने कठिन कार्य को सहजता से पूर्ण किया।
इस अवसर पर कई साहित्यकार उपस्थित थे इस अवसर पर डॉ अवधेश चंसोलिया, डॉ श्रद्धा सक्सेना, डॉ साधना बलवटे, अनंगपाल सिंह भदोरिया, डॉ लखनलाल खरे, आशुतोष शर्मा, सुरेश सम्राट, प्रकाश मिश्र, डॉ रामस्नेही लाल शर्मा यायावर, सुनीता पाठक, कुंदा जोगलेकर, मंदाकिनी शर्मा, धीरज शर्मा, रामचन्द्र रुचिर जी, उपेन्द्र कस्तूरे आदि साहित्यकार उपस्थित थे। धमाका संपादक विपिन शुक्ला एवम टीम धमाका की तरफ से डॉ पद्मा जी को बहुत बहुत बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें