1. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का नियमितिकरण किया जाए।
2. नियमितिकरण की प्रक्रिया होने तक सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक-सी-5-2/2018/1/1/3, 5 जून 2018 की नीति लागू कर उसके अनुसार 5 जून 2018 के नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम वेतनमान के 90 प्रतिशत वेतन के आदेश एरियर सहित प्रदान किये जाए।
3. डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, ए.एन.एम., आर. बी. एस. के. सोशल वर्कर एवं अन्य समस्त पदों का कैडर रिव्यू किया जाए।
इसलिए डाक से भेजा पत्र
संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विवेक पचौरी ने बताया की एनएचएम की एमडी श्रीमती प्रियंका दास शुक्रवार को शिवपुरी जिला अस्पताल के निरीक्षण पर आने वाली थी लेकिन उनका आने का कार्यक्रम अंतिम समय पर निरस्त हो जाने से यह मांग पत्र डाक द्वारा उन्हें भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें