Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: Crocodile ate two goats in Kattha mil area कत्था मिल इलाके में दो बकरी खा गया मगरमच्छ, पार्षद अमरदीप ने पकड़वाया, ग्रामीणों ने घेराबंदी की तो इस तरह मुंह फाड़ता दिखा मगरमच्छ

शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
सात दिन से कत्थामिल के पास रिहायशी इलाकों में कर रहा था विचरण 
शिवपुरी। नगर के वार्ड क्रमांक 1 स्थित कत्थामिल इलाके में आठ फीट लम्बा मगरमच्छ बीते 7 दिनों से रिहायशी इलाके में दिखाई दे रहा था। लोगों के घरों के आसपास घूम रहा यह मगरमच्छ दो बकरियों को भी निवाला बना चुका था जिससे लोग दहशत में थे और बीते 3 दिनों से उसके पकड़ने की कवायद कर रहे थे लेकिन चालाक मगरमच्छ गलियों में घुसकर गुम हो जाता था, दिखाई नहीं देता था जिसके चलते स्थानीय लोग भारी परेशान थे। बीती रात ग्रामीणों ने बछोरा में उसकी घेराबंदी की तो वह मुंह फाड़कर आक्रामक नजर आया। इस बात की जानकारी उन्होंने पार्षद अमरदीप शर्मा को दी जिसके बाद वन टीम को सूचना दी गई लेकिन चार पांच अधिकारियों से संपर्क करने के बाद भी जब रेस्क्यू नहीं हुआ तो आखिर में सीसीएफ को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद वन टीम मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़वाया मगरमच्छ
 मगरमच्छ चालक था वह बार बार कहीं छुप जाता था  इसलिए बीती रात ग्रामीणों ने उसे कॉलोनी के बीच चारों तरफ से घेर लिया। मगरमच्छ मुंह खोले लोगों को डराता रहा लेकिन वे बिना डरे उसे घेरकर शोर करते रहे। तब तक ग्रामीण मगरमच्छ को चारों ओर से घेर कर खड़े रहे जब तक वन टीम मौके पर नहीं पहुंची। इधर डरावने अंदाज में मुंह खोलकर बैठा मगरमच्छ भागने की पूरी कोशिश में था लेकिन इसी
बीच वन टीम मौके पर जा पहुंची और उसने आधे घंटे का रेस्क्यू करने के बाद मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया। टीम रेस्क्यू करने के बाद उसे नेशनल पार्क ले गई और चांदपाठा में ले जाकर छोड़ दिया। बता दें की रिहायशी इलाकों में अक्सर मगरमच्छ निकालते हैं लेकिन कत्थामिल इलाके में पहली बार मगरमच्छ की एंट्री हुई थी इसलिए यहां लोगों में रोमांच बना हुआ था और लोगों को डर भी लग रहा था। मगरमच्छ पकड़े जाने के बाद आज लोग भारी खुश हैं। लोगों ने मगरमच्छ को पकड़वाने को लेकर पार्षद को धन्यवाद दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129