ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़वाया मगरमच्छ
मगरमच्छ चालक था वह बार बार कहीं छुप जाता था इसलिए बीती रात ग्रामीणों ने उसे कॉलोनी के बीच चारों तरफ से घेर लिया। मगरमच्छ मुंह खोले लोगों को डराता रहा लेकिन वे बिना डरे उसे घेरकर शोर करते रहे। तब तक ग्रामीण मगरमच्छ को चारों ओर से घेर कर खड़े रहे जब तक वन टीम मौके पर नहीं पहुंची। इधर डरावने अंदाज में मुंह खोलकर बैठा मगरमच्छ भागने की पूरी कोशिश में था लेकिन इसीबीच वन टीम मौके पर जा पहुंची और उसने आधे घंटे का रेस्क्यू करने के बाद मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया। टीम रेस्क्यू करने के बाद उसे नेशनल पार्क ले गई और चांदपाठा में ले जाकर छोड़ दिया। बता दें की रिहायशी इलाकों में अक्सर मगरमच्छ निकालते हैं लेकिन कत्थामिल इलाके में पहली बार मगरमच्छ की एंट्री हुई थी इसलिए यहां लोगों में रोमांच बना हुआ था और लोगों को डर भी लग रहा था। मगरमच्छ पकड़े जाने के बाद आज लोग भारी खुश हैं। लोगों ने मगरमच्छ को पकड़वाने को लेकर पार्षद को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें