
धमाका बड़ी खबर: फटाका व्यवसाई के बड़ोदी गोदाम पर GST टीम की रेड से धमाका, बाकी व्यवसाईयो के पटाखे होने लगे फुस्स
शिवपुरी। दिवाली पर कौन बनेगा करोड़पति की तैयारी में ट्रकों बारूद भरकर लाए पटाखा कारोबारियों को नजर लगना शुरू हो गई हैं। नगर के बडौदी स्थित एक बड़े अतिशबाज के गोदाम पर जीएसटी टीम ने छापा मारकर धमाका कर डाला हैं। इस कारवाई की भनक लगते ही बाकी के आतिशबाजों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई हैं। शहर के पटाखा व्यवसाई गुड्डू खंडेलवाल के बडौदी स्थिति गौदाम पर ग्वालियर की जीएसटी टीम ने छापा मारा है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें