Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका : #Gwalior_Marathon_RajmataVijayarajeScindia पद और सत्ता की लालसा से सदैव दूर रहीं अम्मा महाराज: श्रीमंत यशोधरा राजे, मेरी आजीअम्मा ने राष्ट्रसेवा में अपना सर्वस्व जीवन किया समर्पित: द ग्रेट सिंधिया

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। राजमाता कैलाशवासी विजयाराजे सिंधिया की 103वीं जयंती के अवसर पर 13 अक्तूबर 2022 को ग्वालियर में ऐतिहासिक आयोजन हुआ। महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ अभियान को बढावा देने के उद्देश्य से छटवीं राष्ट्रीय महिला मैराथन -2022 का आयोजन सावरकर मार्ग थीम रोड़ से किया गया। प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री द ग्रेट श्रीमंतज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के हाथों हुआ। 
पद और सत्ता की लालसा से सदैव दूर रहीं अम्मा महाराज
केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा अम्मा महाराज राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी पद और सत्ता की लालसा से सदैव दूर रहीं।
उन्होंने राष्ट्रसेवा व गरीब कल्याण के संस्कारों से जिस संगठन को पल्लवित किया,आज वह विश्व के सबसे बड़े दल के रूप में स्थापित है। जिसके माध्यम से करोड़ों कार्यकर्ता जनकल्याण के कार्य में लगे हुए हैं। अच्छाई और सच्चाई के सेवा के मार्ग में कठिनाईयां अवश्य आएंगी। लेकिन कर्तव्य पथ पर चलने की सीख भी इन्हीं से मिलेगी।
अम्मा महाराज की यही सीख मुझे कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी संबल प्रदान करती है, लक्ष्य से कभी विचलित नहीं होने देती। उन्हें शत-शत नमन।
परम श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की 103वीं जयंती पर छत्री पहुंचकर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
अम्मा महाराज ज्ञान, भक्ति और कर्म योग की त्रिवेणी थीं। उनकी दी अमूल्य शिक्षाएं मुझमें अपार ऊर्जा का संचार कर सदैव संघर्ष पथ पर अविराम बढ़ते रहने को प्रेरित करती हैं। हमारी प्रेरणा और आदर्श श्रद्धेय राजमाता सिंधिया जी ने महिला सशक्तिकरण व राष्ट्र उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। यह #Marathon अम्मा महाराज द्वारा महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में किये महान प्रयासों को आगे बढ़ाने का एक विनम्र प्रयास है। सभी प्रतिभागियों को बधाई!
राष्ट्रसेवा में अपना सर्वस्व जीवन समर्पित करने वाली मेरी आजीअम्मा: द ग्रेट सिंधियाद ग्रेट श्रीमंत सिंधिया ने कहा सरलता, सादगी एवं त्याग की प्रतिमूर्ति राष्ट्रसेवा में अपना सर्वस्व जीवन समर्पित करने वाली मेरी आजीअम्मा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जयंती पर ग्वालियर में उनकी छतरी पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर राजमाता
विजयाराजे सिंधिया राष्ट्रीय महिला मैराथन में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही भजन संध्या में सम्मिलित होकर भजन सुने।
ये रहा जूनियर मार्ग
सावरकर मार्ग स्थित फ्लेग पॉइंट से शुरू हुई महिला मैराथन जूनियर वर्ग (आयु 18 वर्ष से कम), इंदरगंज चैराहा, लोहिया बाजार, नया बाजार, केआरजी कॉलेज, कस्तूरबा रोड, आमखो व मांडरे की माता होते हुए थीम रोड, कटोराताल पर समाप्त हुई। 
सीनियर इस रूट पर दौड़ी 
सीनियर वर्ग (आयु 18 वर्ष से अधिक) मैराथन भी थीम रोड से शुरू होकर इंदरगंज चैराहा, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज छापाखाना, माधवगंज चौराहा, रॉक्सी पुल, महावीर भवन, कमलाराजा अस्पताल, केआरजी कॉलेज, कस्तूरबा रोड, आमखो व मांडरे की माता चौराहा होते हुए थीम रोड कटोराताल पर समाप्त हुई।
विजेताओं को मिलीं 40 साइकिल
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को 40 साइकल नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रदान की गईं। 
सीनियर वर्ग में ये रहीं विजेता 
अकक्षाना (भोपाल) चेस्ट नम्बर 3768, कविता पटेल (प्रयागराज) चेस्ट नम्बर 4111, संध्या यादव (बलिया) चेस्ट नम्बर 4156, मोहिनी (दिल्ली) चेस्ट नम्बर 4502, सोनी (गोहद भिण्ड) चेस्ट नम्बर 4044, रजनी वाजवेई (हॉकी एके) चेस्ट नम्बर 4017, ललिता मिश्रा (दमोह) चेस्ट नम्बर 4113, आश्रिता ठाकुर (सिवनी) चेस्ट नम्बर 4010, साक्षी वर्मा (सिहोर) चेस्ट नम्बर 3999, निक्की यादव (बलिया) चेस्ट नम्बर 4125, मनीषा (शिवपुरी) चेस्ट नम्बर 3769, ज्योति चैहान (मुरैना) चेस्ट नम्बर 4309, खुशी रघुवंशी (जबलपुर) चेस्ट नम्बर 4302, उमा भारती (झांसी) चेस्ट नम्बर 3519, आरती कन्नौजिया (लखनउ ) चेस्ट नम्बर 3928, मीना (हॉकी एकेडमी) चेस्ट नम्बर 4008, रोशनी (बालाघाट) चेस्ट नम्बर 4303, गायत्री केवट (दतिया) चेस्ट नम्बर 3518, दिव्या यादव (हॉकी एक) चेस्ट नम्बर 4011, सोनी ठाकुर (बलिया) चेस्ट नम्बर 4157 . 
जूनियर वर्ग की विजेता 
शिवानी दिवाकर (आगरा) चेस्ट नम्बर 1681, सोनम परमार (ग्वालियर) 2309, अंजली पाटीदार (देवास) चेस्ट नम्बर 2087, खुशी कटारिया (हॉकी एके.) चेस्ट नम्बर 1001, तनु बिसेन (हॉकी एकेडमी) चेस्ट नम्बर 1010, संजना केवट (दतिया) चेस्ट नम्बर 1584, नेन्शी राजपूत (झॉसी) चेस्ट नम्बर 1581, प्रीति चैहान (मुरैना) चेस्ट नम्बर 1119, अन्की तोमर (ग्वालियर) चेस्ट नम्बर 1657, सामिया अंजुम (हॉकी एके0) 1012, अर्पिता शर्मा (ग्वालियर) चेस्ट नम्बर 1057, मंशा चौहान (मउ) 1257, ज्योत्सना सिंह (सतना) चेस्ट नम्बर 1258, नेहा यादव (बलिया) चेस्ट नम्बर 1283, संजना मेवाडा (सिहोर) चेस्ट नम्बर 1638, ज्योति (बलिया) चेस्ट नम्बर 1293, संध्या राजपूत (झॉसी) चेस्ट नम्बर 1582, स्नेहा यादव (बलिया) चेस्ट नम्बर 1292, राधा शर्मा (मुरैना) चेस्ट नम्बर 1124, सोनम राणा (हॉकी एकेडमी) चेस्ट नम्बर 1008 . 
लकी ड्रॉ से साईकिल के चुने गये प्रतिभागी 
मुस्कान भदौरिया चेस्ट नम्बर 1632, तपस्या चेस्ट नम्बर 2315, आकांक्षा चेस्ट नम्बर 4020, छवि तिवारी चेस्ट नम्बर 1574, रोशनी चेस्ट नम्बर 4701, आयुषि राणा चेस्ट नम्बर 1096, रविना नर्रे चेस्ट नम्बर 3867, मुस्कान सिंह चेस्ट नम्बर 5024, अंकिता श्रीवास चेस्ट नम्बर 4500, इशिता सिंह चेस्ट नम्बर 1610, अक्शा खॉन चेस्ट नम्बर 2003, प्रियंका चेस्ट नम्बर 5201, अनुष्का द्विवेदी चेस्ट नम्बर1265, मान्यता गोस्वामी चेस्ट नम्बर 2068, कशिश चेस्ट नम्बर 2201, हिमांशी चेस्ट नम्बर 1636, रितिका चेस्ट नम्बर 570, यामिनी बाथम चेस्ट नम्बर 2040, अफरीन आलम चेस्ट नम्बर 532, प्रिया चेस्ट नम्बर 1288, मोघना चेस्ट नम्बर 4189, मानसी भदौरिया चेस्ट नम्बर 1313, भारती बाथम चेस्ट नम्बर 1261, सलोनी बाथम चेस्ट नम्बर 1729, राखी भदौरिया चेस्ट नम्बर 4183, शिवानी कुषवाह चेस्ट नम्बर 4621, रिचा यादव चेस्ट नम्बर 4702, प्रीति चेस्ट नम्बर 4117, निशा शर्मा चेस्ट नम्बर 4526, मंजू पाल चेस्ट नम्बर 4647, नेहा चेस्ट नम्बर 4570, राधा पाल चेस्ट नम्बर 4649, आवी भदौरिया चेस्ट नम्बर 3936, सोनम चेस्ट नम्बर 3971, महक चेस्ट नम्बर 2202, पलाक्क्षा चेस्ट नम्बर 2326, योगिता चेस्ट नम्बर 1318, अनन्या शर्मा चेस्ट नम्बर 4702, संयोगिता चेस्ट नम्बर 2327, अक्शा खॉन चेस्ट नम्बर 1023
जिन्हे नहीं मिलीं वे ये करें
प्रतिभागी साईकिल प्राप्त करने हेतु अपना चेस्ट नम्बर एवं आधार कार्ड के साथ 14 अक्टूबर को कम्पू थाने के समीप स्थित जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में प्रातः 11 से 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के अलावा इस अवसर पर अध्यक्ष लघु उद्योग विकास निगम श्रीमती इमरती देवी, अध्यक्ष बीज एवं फार्म विकास निगम मुन्नालाल गोयल, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
#Gwalior #Marathon
#RajmataScindia
#RajmataVijayarajeScindia

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129