बता दें की बीजेपी में द ग्रेट सिंधिया को मिल रही तब्बजो के पीछे कुछ ठोस वजह जान पड़ती हैं। सभी का बराबर आदर और सम्मान के साथ लगातार लोगों से संपर्क और सभी मामलों की बारीकी से समझ के चलते हालात पर आक्रामक पकड़ के चलते उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी का विश्वास हासिल हुआ हैं। जबकि गृहमंत्री अमित शाह से लेकर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जैसे वजनदार नेताओं का भी विश्वास अर्जित होता जा रहा हैं। इसके अलावा स्टार प्रचारक होने के नाते विषय के साथ भाषणों में लोगों को बांधने का चुमकत्व प्रभाव भी द ग्रेट सिंधिया को टॉप की तरफ तेजी से ले जाता नजर आ रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें