दिल्ली। फिल्म निर्माता एकता कपूर को उनके OTT प्लेटफार्म पर दिखाई गई XXX में अश्लीलता परोसने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से लताड़ मिली। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अजय रस्तोगी और न्यायाधीश सीटी रविकुमार की बेंच ने शुक्रवार को एकता से कहा कि आपका कंटेंट सब जगह उपलब्ध है। कहीं से भी देखा जा सकता है। लोगों को आप कैसी चीजें दिखाने की कोशिश कर रही हैं। आप आज के युवाओं के दिमाग को दूषित कर रही हैं। आप उन्हें गलत विकल्प दे रही हैं।आपकी बनाई वेब सीरीज यूथ को बिगाड़ने का काम कर रही हैं।
इस मामले में बिहार के बेगूसराय में एक पूर्व सैनिक शंभू कुमार ने एकता कपूर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी कि OTT प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी की वेब सीरीज XXX सीजन-2 में एक सैनिक की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक सीन दिखाए गए हैं। इससे सैनिकों के परिवार की भावनाएं आहत हुई हैं। इसी केस की सुनवाई के दौरान जब कोर्ट ने एकता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया तो राहत के लिए एकता सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सुनवाई के दौरान एकता को जमकर लताड़ा। दरअसल एकता कपूर की ओर से एक याचिका दायर की गई। सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही चेतावनी दी कि ऐसी कोई और दलील उनके पास आती है तो उनसे एक लागत वसूल की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट एकता कपूर द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था। ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज XXX में आपत्तिजनक कॉन्टेंट के जरिए सैनिकों के कथित रूप से अपमान करने और उनके परिवारों की भावानाओं को आहत करने के लिए एकता कपूर के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को चुनौती दी गई थी।
कोर्ट ने एकता को चेतावनी दी, 'हर बार जब आप इस कोर्ट में आते हैं... हम इसकी सराहना नहीं करते। हम इस तरह की याचिका दायर करने के लिए आप से एक लागत लेंगे। मिस्टर रोहतगी कृपया इसे अपने क्लाइंट को बताएं। सिर्फ इसलिए कि आप अच्छे वकीलों की सेवाएं ले सकते हैं... यह अदालत उन लोगों के लिए नहीं है जिनके पास आवाज नहीं है। यह अदालत उनके लिए काम करती है जिनके पास आवाज नहीं है। जिन लोगों के पास हर तरह की सुविधाएं हैं अगर उन्हें न्याय नहीं मिल सकता है तो आम आदमी की स्थिति के बारे में सोचें। हमने आदेश देखा और हमारी आपत्ति है।'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें