दमोह। अक्सर तीखे तेवरों को लेकर चर्चा में रहने वालीं पथरिया की विधायक रामबाई ने आज फिर धमाका कर डाला। दमोह कलेक्टर एस कृष्ण को जमकर खरी खोटी सुनाई और उन्हें बेवकूफ आदमी से लेकर कलेक्टर हो या ढोर तक कह दिया। दरअसल दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई शुक्रवार को दमोह कलेक्टोरेट कार्यालय में कलेक्टर एस कृष्ण से महिलाओं के साथ समस्याओं को लेकर मिलने पहुंची। कलेक्टर उन्हें नियम बताते रहे बोले दिखवा लेंगे। बार बार यही कहा तो रामबाई आग बबूला हो गईं और गुस्से में कलेक्टर से बोलीं तुम आदमी हो कि ढोर हो... बेवकूफ आदमी...! क्यों बैठे हो कलेक्टर की कुर्सी पर, छोड़ो कलेक्टर की कुर्सी और घर जाकर बैठो। यह सब उन्होंने कलेक्टर के केबिन में जाने के बाद बड़बड़ाना शुरू किया। कलेक्टर अपने चैंबर में चले गए और विधायक रामबाई कहती रहीं।रामबाई के साथ गई उन महिलाओं में पेंशन, राशन पात्रता, विधवा पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित बुजुर्ग और विधवा महिलाएं शामिल थीं। कलेक्टर चैंबर के बाहर उन्होंने कलेक्टर को बुलवाया। कलेक्टर आए तो महिलाओं की समस्या पर बोले कि मैं इनके दस्तावेज चेक करा लेता हूं। जो भी पात्र होंगी उन्हें लाभ दिया जाएगा। इसके बाद विधायक रामबाई गुस्से से बिफर पड़ीं और अपने दबंग अंदाज में आकर कलेक्टर को खरी-खोटी सुनाने लगीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें