ये छायाचित्र आज अनायास ही आंखों के सामने आ गया। जब #SardarPatel जी के आग्रह पर पूज्य पिताजी ने सहज रूप से ग्वालियर रियासत का गणराज्य में विलय कर दिया।
पटेल जी के विराट व्यक्तित्व का ही प्रताप था कि 562 रियासतों का भारत में विलय हुआ और अखंड भारत के निर्माण का स्वप्न साकार हुआ। मेरे। पिता श्रीमंत #जीवाजी राव सिंधिया महाराज ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के कदमों से कदम मिलाकर रियासत के विलय और राष्ट्रीय एकता के सपने को साकार किया।सरदार पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस पर उन्हें सादर नमन! यशोधरा राजे सिंधिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें