शिवपुरी। #SPIC_MACAY कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा का 28 अक्तूबर को नगर आगमन हो गया हैं, करैरा से होते हुए यात्रा शिवपुरी आई। जिसमें स्पीक मैके किरण सेठ जी, शिवपुरी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर राकेश सिंघई जी आदि के साथ साइकिल यात्रा शिवपुरी की सीमा में जैसे ही प्रविष्ट हुई हैप्पी डेज स्कूल परिवार के सद्स्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। हैप्पी डेज स्कूल के महेंद्र उपाध्याय, अमरदीप शर्मा, विक्रम सिंह फोटो जर्नलिस्ट आदि ने स्वागत किया। छतरी पर नगर के लोगों ने स्वागत किया जिसके बाद यात्रा नगर भ्रमण करते हुए हैप्पीडेज स्कूल जायेगी।
बता दें की भारतीय कला एवं संस्कृति को सहेजने एवं आने वाली पीढ़ी भारतीय परंपरा को जान सके एवं उससे जुड़ सके इस उद्देश्य को लेकर डा. श्री किरण सेठ जी ने SPIC MACAY की स्थापना की, जो नृत्य, शास्त्रीय संगीत, ध्यान, योगा, आदि के कार्यक्रम स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों के बीच करते है। वर्ष भर में देश-विदेश में लगभग 5000 कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था SPIC MACAY के संस्थापक डा. किरण सेठ जी ने देश की एकता एवं अखण्डता, महात्मा गांधी का संदेश 'सादा जीवन उच्च विचार अच्छे स्वास्थ्य, स्वच्छ पर्यावरण एवं SPIC MACAY मे नए वालंटियर को जोड़ने के उददेश्य को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा शुरू की अपनी यात्रा के दौरान श्री किरण सेठ जी का 28 अक्टूबर को शिवपुरी आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें