Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: UIT RGPV shivpuri यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी के स्थापना दिवस के उपलक्ष में संस्था ने भव्य कार्यक्रम ( उदगम ) का किया आयोजन

शनिवार, 1 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी।  UIT RGPV shivpuri के स्थापना दिवस 30 सितंबर ,2022 के उपलक्ष में संस्था में भव्य कार्यक्रम ( उदगम ) का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अथिति के रूप में  ज़िला अधिकारी शिवपुरी श्री अक्षय कुमार सिंह जी, शिवपुरी SDM श्री दिनेश शुक्ला एवं सतनवाडा सरपंच श्री दिनेश चौधरी शामिल हुए।
संस्था ने इस साल अपने दो वर्ष संचालक श्री राकेश सिंघाई जी के निर्देशन में कुशलता पूर्वक पूरे किए हैं। शहर से दूर होने के साथ साथ आवागमन की बुरी स्थिति के बावजूद भी संस्था ने सभी उपयोगी संसाधनो को छात्रों तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया है जिसमें संस्था हर बार सफल भी हुई है।
संचालक श्री राकेश सिंघाई जी ने अपने उदबोधन में संस्थान को उत्कृष्ट बनाने का आश्वासन देते हुए संस्थान की सभी उपलब्धियों तथा विशेषताओं का ज़िक्र किया। संस्थान के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफ़ेसर श्री संजीव गुप्ता , सहायक प्रोफेसर डॉ. स्मिता जैन ,
डॉ. नम्रता गुप्ता, सुश्री प्रभा पंडित एवं सुश्री भव्या शुक्ला के निर्देशन में छात्र समन्वयक  तन्मय चतुर्वेदी , जय शंकर झा, शिवम् शाही, अमन गोयल, अजीत पटेल, राजदीप भारद्वाज, आफ़ताब खान, लोकेंद्र यादव, आर्यन अवस्थी एवं अन्य द्वारा कुशलता पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमें समूह नृत्य, समूह गान, एकल गायन, एकल नृत्य एवं अन्य कई मनभावन कार्यक्रम शामिल थे। कार्यक्रम के पश्चात छात्रों द्वारा “शक्ति 2.0” कार्यक्रम का आयोजन भी कराया गया जिसमें महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों द्वारा देवी माँ की आराधना कर गरबा नृत्य किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129