Responsive Ad Slot

Latest

latest

राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आगाज, 10 संभाग, 40 टीमें, 96 मैंच, 640 खिलाडी, शिवपुरी में दिखाएंगे दम

गुरुवार, 17 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
चार दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज 18 से
शिवपुरी। शहर के फिजीकल कालेज प्रांगण में शुक्रवार से 66वीं राज्य स्तरीय शालेय हैंडबाल प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है, जिसमें दस संभागों की 40 टीमों के 640 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका 14 व 17 वर्ष वर्ग के 96 मैंच खेले जाएंगे। जहां फाइनल जीतने के लिए शुक्रवार से ये खिलाडी मैदान पर दमखम दिखाएंगे। दोपहर 11 बजे शुभारंभ कार्यक्रम  जन प्रतिनिधियों व आला अधिकारियों की मौजूदगी में फिजीकल कालेज प्रांगण में शुरू होगा।  इस प्रतियोगिता में जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, नर्मदापुरम, आदिवासी विकास, सागर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन सहित भोपाल संभाग से 14 व 17 वर्ष बालक-बालिका वर्ग की 40 टीमें अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगी।
बनाई गई है 18 समितियां
इस बड़ी प्रतियोगिता को लेकर  फिजिकल कालेज के सभागार में बीते रोज बैठक भी आयोजित की गई। पूरी प्रतियोगिता के दौरान अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपने के उद्देश्य से 18 कमेटियां गठित की गई हैं जिसमें 200 शिक्षक, खेल शिक्षक व अधिकारी कर्मचारी मैदान से लेकर आवास तक की व्यवस्थाओं को संभागलेंगे। बैठक में डीईओ समर सिंह राठौड़ ने प्रत्येक कमेटी में शामिल सदस्यों से वन-टू-वन चर्चा की और कहा कि हम सब पर दायित्व है कि प्रदेश भर से आने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता के बाद सुखद अनुभव लेकर लौटें। उन्हें किसी भी स्तर पर कोई परेशानी न हो यह हमारा दायित्व है। इस बैठक में प्रमुख रूप से बीईओ मनोज निगम, फिजिकल कालेज प्राचार्य जगदीश मकवाना, प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, डीआर कर्ण, आरपी जाटव, एनके जैन, परीक्षा कक्ष प्रभारी विमल श्रीवास्तव,बीईओ राजेश कम्मा, बदरबास बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर सहित जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर मौजूद थे। गुरूवार को दिन भर मैदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। 
बालक - बालिकाओं के लिए अलग-अलग आवास व्यवस्था 
विभिन्न संभागों से आने वाली टीमों में शामिल बालक बालिकाओं के आवास की व्यवस्था अलग अलग की गई है। डीईओ राठौर ने बताया कि भोपाल, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम व शहडोल संभाग की बालिकाएं फिजीकल कालेज, ग्वालियर व सागर संभाग की बालिकायें गुरूनानक स्कूल, आदिवासी विकास संभाग की बालिकायें संस्कार स्कूल व इंदौर एवं जबलपुर संभाग की बालिकाओं की आवास व्यवस्था कन्या उमावि कोर्ट रोड पर की गई है। इसी तरह बालक वर्ग के लिए आदिवासी विकास व शहडोल संभाग कर्मचारी भवन, जबलपुर व इंदौर सरस्वती शिशु मंदिर, नर्मदापुरम व उज्जैन आदर्श बंधु स्कूल, रीवा व भोपाल इंडियन पब्लिक स्कूल, सागर संभाग कन्या मावि कोर्ट रोड जबकी ग्वालियर संभाग के बालकों की आवास व्यवस्था हाई स्कूल फिजीकल कॉलोनी पर की गई है। सभी खिलाडियों को स्टेशन से लाने ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई है। 
खेले जाएंगे 16 क्वाटरफाइनल व 8 सेमीफाइनल मुकाबले 
फिजीकल कालेज में तीन मैदानों पर एक साथ मुकाबले खेले जाएंगे, यहां चार दिनों में नाक आऊट मुकाबलों सहित कुल 96 मैच होंगे। नाक आउट के आधार पर चारों वर्ग में चयनित टीमें 16 क्वाटर फाइनल मुकाबले खेलेंगी और यहां जीतने वाली टीमों के मध्य 8 सेमीफाइनल मुकाबले 4 फाइनल की राह निर्धारित करेंगी। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129