गुना। समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब गुना रॉयल द्वारा आगामी 11 दिसंबर 2022 को निशुल्क कृत्रिम हाथ शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें कोई भी ऐसा व्यक्ति, बच्चा या बच्ची, जिसका हाथ कोहनी से कटा हुआ है तो उसके लिए रोटरी क्लब गुना रॉयल द्वारा आगामी 11 दिसंबर 2022 को आयोजित होने जा रहे इस निशुल्क कृत्रिम हाथ शिविर में उसका हाथ लगाया जाएगा। शिविर के आयोजकों की ओर से एक अपील सर्व साधारण के नाम इस जनहित उपयोगी अभियान के लिए जारी की गई हैं।
ये हैं अपील
यदि आपके क्षेत्र में परिचय में कोई ऐसा व्यक्ति बच्चा या बच्ची है *जिसका हाथ कोहनी से कटा हुआ है* तो उसके लिए *रोटरी क्लब गुना रॉयल* द्वारा आगामी *11 दिसंबर 2022 को निशुल्क कृत्रिम हाथ शिविर* लगाया जा रहा है कृपया इस शिविर की जानकारी आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें जिससे मध्य प्रदेश के ऐसे विकलांगो की हम मदद कर सके
सम्पर्क करें :
रोटरी रॉयल के समस्त सदस्यगण
*प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर*
रोटे अभिजीत गोयल
9575301129

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें