ग्वालियर। बालाजी धाम, काली माता मंदिर, गरगज कॉलोनी, बहोड़ापुर पर वृंदावन से पधारे भागवताचार्य रसिक कौशल किशोर शास्त्री के मुखारविन्द से नौ दिन से चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा का समापन आज 11 कुण्डीय हवन एवं विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ।
जिसमें पं. ॠषिकेश शास्त्री, लला पं. जी, आशीष पं. जी व्दारा माँ भगवती, बालाजी सरकार, भैरव जी, एवं समस्त देवी देवताओं का मंत्रों का उच्चारण कर ग्यारह कुण्डीय हवन सम्पन्न कराया गया।
हवन में देवी भागवत के पारीक्षत महाराज श्री सुरेश मुदगल -श्रीमती राजश्री मुदगल, बालाजी धाम के आचार्य गण, चतुर सिंह यादव, रिंकू शर्मा (अमृतसर), सागर (इंदौर), प्रिंस (अमरावती), श्रीमती अनन्या-ज्ञानेन्द़ मुदगल, प्रमोद वाजपेयी, अरविन्द जैमिनी, विजय तिवारी, राजकुमार बंसल (भोपाल), सुभाष शर्मा, रामपाल बंसल, चेतन, सागर, जी एस चतुर्वेदी, रमाशंकर तिवारी, सक्षम, आदित्य सिंह, संतोष सिकरवार, मदनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, आशुतोष तिवारी, हातिम सिंह, धर्मपाल, नरेंद, काले महाराज (अमॄतसर), आदि सपत्नीक विशेष रूप से उपस्थित रहे
अंत में माता के भक्तों, श्रोताओं ने भण्डारे की प्रसादी ग्रहण की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें