शिवपुरी। नगर के मध्य स्थित खेल मैदान पोलो ग्राउंड शिवपुरी में पहली बार एक साथ हजारों लोग 12 नवंबर को 12 बजकर 12 मिनिट पर सुंदरकांड पाठ का वाचन करेंगे। आयोजन विश्व रिकॉर्ड में स्थान बनाने जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य एडवोकेट गजेंद्र सिंह यादव ने बताया की आयोजन की सूत्रधार हमारी जानकी सेना संगठन के सैकड़ों सदस्य इन दिनों नगर के प्रत्येक इलाके में सुंदर काण्ड में सहभागिता करने के लिए पीले चावल से माता, बहिनों, युवाओं, बुजुर्गों को विश्व कीर्तिमान बनाने जा रही सुंदरकांड के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। पोलो ग्राउंड ने यह विशाल धर्मायोजन 12 नवंबर की दोपहर 12 बजे से रखा गया है। खास बात यह है कि इस आयोजन में "हनुमानजी' मुख्य अतिथि रहेंगे। वहीं साधु-संतों के लिए ऊपर अलग मंच तैयार हो रहा है। जबकि नीचे विभिन्न वर्ग में विभक्त बैठक व्यवस्था में नगर के हजारों लोग सुंदरकांड की प्रस्तुति देगी। आयोजन समिति के प्रमुख बृजेश सिंह तोमर ने बताया कि 11 हजार से अधिक सदस्य एक साथ एक स्थान पर सुंदरकांड पाठ करेंगे। यह विश्व ऐतिहासिक कीर्तिमान सुंदरकांड पाठ है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुंदरकांड पुस्तिका बांटी जाएंगी। कार्यक्रम का टीवी पर लाइव प्रसारण भी हो रहा हैं। दरअसल जानकी सेना संगठन अखिल भारतीय स्तर तक पहचान स्थापित कर चुका हैं। देश के 9 प्रदेशों के 38 जिलों और 5 विदेश तक दस्तक दे चुका हैं जिसमें लंदन, अमेरिका, वियतनाम, दुबई, नेपाल से भी सदस्य जुड़ चुके हैं। कई लोग सोशल साइट से लाइव जुड़कर कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। पोलो ग्राउंड पर महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्गों के लिए अलग-अलग स्थान चयनित कर वाटिका, गढी, पर्वत आदि नाम दिया गया है। साथ ही शहर में मैरिज गार्डन, गांधी पार्क आदि स्थानों पर बाइक, कार, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
संगठन की टीमें पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहीं, 10 नवंबर को शहर भव्य रैली
जानकी सेना संगठन की टीमें शिवपुरी सहित आसपास क्षेत्रों में घर-घर दस्तक दे रही हैं। लोगों को पीले चावल देकर सुंदरकांड पाठ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसी सिलसिले में 10 नवंबर शिवपुरी शहर में बाइक रैली निकाली जाएगी। करीब 18 किमी की बाइक रैली के जरिए लोगों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल का पूरा नक्शा बनवाया, पूरा रूट मैप भी तैयार हुआ
कार्यक्रम स्थल का पूरा नक्शा तैयार किया है। पोलो ग्राउंड पर अस्पताल की तरफ प्रमुख स्टेज व संत समागम, उसके नीचे सुंदरकांड स्टेज और आगे एक तरफ अवधपुरी, दूसरी तरफ जनकपुरी है। इन्हीं के पास में बुजुगों के लिए विश्वामित्र तपोवन व दूसरी तरफ महिलाओं को बैठने जानकी वाटिका है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले पुरुषों के लिए किष्किंधा पर्वत व हनुमान गढ़ी और सपरिवार आने वाले श्रद्धालुओं को कौशल्या धाम है। यहीं पुलिस कंट्रोल रूम रहेगा। पोलो ग्राउंड के दक्षिण में स्कूल व संत वाहन पार्किंग रहेगी। प्रवेश के लिए पहला गेट नगर पालिका ऑफिस के सामने और दूसरा महल रोड की तरफ से है। वहीं शहर के किन मार्गों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना है, इसका पूरा रूट मैप भी तैयार है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें