
धमाका बड़ी खबर: गुना बाईपास से बड़ौदी तक थीम रोड पर खड़े मिले 12 ट्रकों पर यातायात पुलिस ने की चालानी कार्रवाई, 6000 रुपए समन शुल्क वसूला
शिवपुरी। शहर के गुना बाईपास से बड़ौदी तक थीम रोड पर खड़े मिले ट्रकों पर आज यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। ये ट्रक रोज इसी तरह अवेध ढंग से खड़े होते हैं जिसे लेकर ट्रैफिक इंचार्जरणवीर यादव ने आज इस इलाके में थीम रोड पर खड़े मिले 12 ट्रकों पर कार्रवाई कर 6000 रुपए समन शुल्क वसूला है। यादव ने चेतावनी दी हैं की आगे से थीम रोड पर अगर ट्रक खड़े किए गए तो उन्हे क्रेन से थाने ले जाया जाएगा जिन्हे कोर्ट से छुड़ाना पड़ेगा। बता दें की उक्त इलाके में कई लोगों ने अतिक्रमण करके स्टॉल गुमटी रख ली हैं। जिनमें ट्रक के मिस्त्री शामिल हैं यही वजह हैं की ट्रकों को छुटपुट काम करवाने के इरादे से थीम रोड पर खड़ा रखा जाता हैं। इतना ही नहीं ये भारी वाहन लोगों के शो रूम के सामने खड़े कर दिए जाते हैं जिनसे उन्हें अपनी दुकानों में जाने तक को रास्ता नहीं मिलता। साथ ही जाम भी लगता रहता हैं। धमाका इस मामले को कई बार उठाता आया हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें