शिवपुरी। हैहय क्षत्रिय कलचुरी, शिवहरे, राय, जायसवाल चौकसे, महाजन समाज एवं माँ अम्बे एसोसिएशन, शिवपुरी द्वारा एक विशाल स्वास्थ्य शिविर 20 नवम्बर 2022, रविवार को मानस भवन, शिवपुरी में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि श्री गणेश जायसवाल एस.डी.एम. शिवपुरी होंगे। शिविर में ग्वालियर के ख्यातिनाम डॉक्टर आकाश मोदी एम.डी., डी.एम. कार्डियोलॉजी (हृदय रोग विशेषज्ञ) के साथ साथ
डॉ. पंकज गुप्ता एम.डी., डी.एम. इन्डोकायनोलॉजी (मधुमेह, थायराइड हार्मोन रोग विशेषज्ञ ), डॉ. नीलम सिंह रघुवंशी एम.बी.बी.एस., एम.एस. (OBS & GYN) (महिला एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ), डॉ. दीपमाला चौरसिया B.D.S. (Oral & Dental Surgeon) (मुखा एवं दंत रोग विशेषज्ञ) शामिल होंगे। शिविर में पंजीयन के लिए निम्न स्थानों पर संपर्क किया जा सकता है।
पंजीयन स्थल :-
1. रमा मेडीकल स्टोर, प्रताप चौक, झांसी तिराहा शिवपुरी
2. नरेश मेडीकल स्टोर, कमलागंज शिवपुरी
3. बागड़ मेडीकल स्टोर, ग्वालियर वायपास शिवपुरी
4. राय मेडीकल स्टोर, फिजीकल रोड शिवपुरी
5. गोपाल मेडीकल स्टोर, माधव चौक चौराहा शिवपुरी
6. प्रदीप मेडीकल स्टोर, अस्पताल चौराहा शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें