शिवपुरी। जिले के करैरा-नरवर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केन्द्र श्रीनिबुआ खो हनुमान जी मंदिर, ग्राम उकायला (मड़ीखेडा डेम) पर दिनांक 21.11.22 से 28.11.22 तक दुबे परिवार राजगढ़ द्वारा संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज तीसरे दिन की कथा में सती कथा, ध्रुव चरित्र, आदि प्रसंगों का वर्णन करते हुये पं. श्री लक्ष्मीनारायण जी शास्त्री (शिवपुरी) के श्रीमुख से संगीतमयी कथा का रसपान कराया गया।
कथा के दौरान करैरा क्षेत्र की नवोदित भजन गायिका कु. सलोनी तिवारी एवं शिवपुरी के भजन गायक श्री विवेक तिवारी शास्त्री जी शिवपुरी के भजनों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में शिवपुरी के सुप्रसिद्ध ढोलक वादक श्री मनोज बैरागी एवं पैड वादक श्री दीपेन्द्र सिहं परमार आमोल (पठा) द्वारा संगीत की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं।
यजमान श्रीरामस्वरूप दुबे राजगढ द्वारा आयोजित इस कथा में बडी संख्या में वडी संख्या में आस-पास के क्षेत्र से श्रृद्धालु पहुंचकर पुण्य लाभ ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें