धमाका शोक: पार्षद संजय गुप्ता पप्पू के पिता रमेश चंद गुप्ता जी की श्रद्धांजलि सभा 21 नवम्बर की दोपहर 3 से 4 बजे तुलसी सदन, घुरेश्वर मंदिर के पास, आर्य समाज रोड शिवपुरी पर होगी
पार्षद संजय गुप्ता पप्पू के पूज्य पिताजी रमेश चंद गुप्ता जी का 18 नवबर शुक्रवार की रात 11.30 बजे निधन हो गया था और उसी दिन अंतिम संस्कार हुआ था। अब अस्थि संचय (फूल चुनने) 21 नवंबर की सुबह 8 बजे मुक्तिधाम पर किया जाएगा। जबकि उठावनी श्रद्धांजलि सभा 21 की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच तुलसी सदन, घुरेश्वर मंदिर के पास, आर्य समाज रोड शिवपुरी पर रखी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें