दिल्ली। 22 साल बाद Supreme Court सुप्रीम कोर्ट से Driver चालक को राहत मिल गई हैं. मौखिक ऑर्डर से निलंबित ड्राइवर sukhlal सुखलाल प्रजापति को मत्स्य विभाग मध्य प्रदेश शासन ने 23 साल तक परेशान किया. Sukhlal के case की पैरवी सर्वोच्च न्यायालय में की गई जहां माननीय न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और विक्रम नाथ की खंडपीठ ने मध्य प्रदेश शासन के विरुद्ध Sukhlal की अपील को allow किया और उसको तत्काल प्रभाव से waapis नौकरी पर रखे जाने का आदेश पारित किया. साथ ही उसको salary bhootlakshi प्रभाव से अदा करने का आदेश दिया.
इस case में Sukhlal प्रजापति तीन Courts से हारा था पर सर्वोच्च न्यायालय ने तीनों Court के आदेशों को nirast कर दिया. पैरवी एडवोकेट nipun saxena ने की।
शिवपुरी MP के निवासी हैं निपुण, MP के पीड़ित को दिलाया न्याय
बता दें की युवा एडवोकेट निपुण सक्सेना MP shivpuri शिवपुरी के निवासी हैं। जिन्होंने अपने ही मध्यप्रदेश के पीड़ित चालक को राहत दिलाई। 22 साल तक न्याय पाने के लिए संघर्ष करने वाले सुखलाल की जिन्दगी में असली सुख लाने का काम निपुण जी ने किया हैं। निपुण एक काबिल और होनहार एडवोकेट हैं। उन्होंने दिल्ली के निर्भया कांड में पीड़िता पक्ष की वकालत कर बड़ी सफलता प्राप्त की थी। जिससे उन्हें पूरे देश में पहचान मिली। इतना ही नहीं उन्होंने क्रिप्टो करेंसी को लेकर भी लड़ाई जारी रखी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें