गया। वार्ड पार्षद ने कहा की नपाध्यक्ष और सीएमओ कहते हैं काम चल रहा हैं। लेकिन आप गंदगी देख लीजिए। केवल चार महिला सफाई कर्मी मौजूद हैं वे भी सफाई किधर करती हैं कुछ पता नहीं। इस अभियान में आज जो पार्षद शामिल थे उनमें पार्षद मोनिका सीटू सरैया वार्ड नंबर 6 , संजय गुप्ता पप्पू भैया वार्ड क्रमांक 4 , शशि आशीष शर्मा वार्ड क्रमांक 34 एमडी गुर्जर वार्ड क्रमांक 36 , मक्खन आदिवासी वार्ड नंबर 16 , ममता भाई साहब धाकड़ वार्ड नंबर 15 , गोमतीअशोक खन्ना वार्ड नंबर 32 , निर्मला सेन वार्ड क्रमांक 2 , निषाद आरिफ खान वार्ड क्रमांक 24 , कमल शाक्य वार्ड नंबर 30 ने मिलकर साफ सफाई की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें