Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका धर्म: शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में बन गया #विश्व_रिकार्ड_सुंदरकांड, एक साथ 30 हजार लोगों ने किया सुंदर कांड पाठ, जानकी सेना संगठन अभा ने किया आयोजन, शहर के हर हिस्से से जुटे श्रद्धालु, कुछ ने लाइव कार्यक्रम के साथ घर पर ही किया सुंदरकांड का पाठ

शनिवार, 12 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में शनिवार 12 नवंबर को आखिर #विश्व रिकार्ड बन ही गया। जानकी सेना संगठन अखिल भारतीय ने 11 हजार लोगों के एक साथ सुंदरकांड में भाग लेने का संकल्प लिया था लेकिन बीते दिनों से लगातार जारी जन
आह्वान के नतीजे में जब नगर के एक लाख से अधिक लोगों की छमता वाले पोलो ग्राउंड में नगर के हर हिस्से से लोगों का सैलाव उमड़ा तो आंकड़ा एक साथ 30 हजार लोगों तक जा पहुंचा। एक साथ इतने लोगों के सुंदर कांड पाठ किए जाने से बने विश्व रिकॉर्ड की पुष्टि OMG book of record ने की। उन्होंने कार्यक्रम की आयोजक जानकी सेना संगठन अभा को प्रमाण पत्र भी भेंट किया। इस सुंदर काण्ड में शहर के हर हिस्से से श्रद्धालु जुटे। जबकि प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भागीदारी की। सांसद केपी यादव भी शामिल हुए। कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चंदेल, पटेल भूपेेद्र सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम सहित जय जानकी मां संंगठन के प्रमुख विक्रम सिंह आदि मोजूद रहे। 

कुछ ने लाइव कार्यक्रम के साथ घर पर ही किया सुंदरकांड का पाठ
वैसे तो नगर ही नहीं बल्कि जिले भर से लोग सुंदरकांड में शामिल होने शिवपुरी आए लेकिन सैकड़ों लोगों ने मैदान पर भीड़ की बात सोचते हुए अपने घर पर ही सुंदरकांड का पाठ लाइव कार्यक्रम के सामने किया और भागीदार बने। 
आयोजकों ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया
धन्यवाद शिवपुरी....आप आप सभी के सहयोग से ही बना "विश्व रिकॉर्ड"...
आपके आभार के लिये शब्द नही है...निशब्द...
*जानकी सेना की ओर से मुख्य अतिथि पवनपुत्र महावली संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज का कार्यक्रम में पधारने के लिये शत शत बन्दन,अभिनंदन..धन्यवाद सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओ का,धन्यवाद अतिथि गणों का..धन्यवाद पुलिस व प्रशाशन का.. धन्यवाद जानकी सेना के सेवाभावी सेनिको,मातृ शक्तियों का जिनकी अटूट मेहनत ने शिवपुरी को पहचान दिलाई..धन्यवाद सेवा कार्य मे जूट सभी सेवाभावी जनों का जिन्होंने पुस्तके, पानी, श्रम, रंगोली, मेडिकल सुविधाएं सहित अन्य सहयोगों में जानकी सेना का साथ दिया...धन्यवाद मीडिया
जगत का जिन्होंने जानकी सेना के इस छोटे से प्रयास को विश्व पटल तक पहुचाया...धन्यवाद उन सभी ज्ञात व अज्ञात शक्तियों का जिन्होंने इस संकल्प को पूर्ण करने में अपनी भूमिका निभाई..ओर धन्यवाद उन चंद जनों का भी जिन्होंने इस धर्ममयी कार्यक्रम को भी उल्टे नजरिये से देखा...
विनम्र आभार...जानकी सेना की ओर से अभिवादन...






साथ ही इस कार्यक्रम में यदि कोई कमी हुई तो क्षमा...छोटा सा प्रयास था,त्रुटि हो सकती है ...
पुनः जन् जन का आभार..बधाई..
जय जानकी माँ






कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129