कुछ ने लाइव कार्यक्रम के साथ घर पर ही किया सुंदरकांड का पाठ
वैसे तो नगर ही नहीं बल्कि जिले भर से लोग सुंदरकांड में शामिल होने शिवपुरी आए लेकिन सैकड़ों लोगों ने मैदान पर भीड़ की बात सोचते हुए अपने घर पर ही सुंदरकांड का पाठ लाइव कार्यक्रम के सामने किया और भागीदार बने।
आयोजकों ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया
धन्यवाद शिवपुरी....आप आप सभी के सहयोग से ही बना "विश्व रिकॉर्ड"...
आपके आभार के लिये शब्द नही है...निशब्द...
*जानकी सेना की ओर से मुख्य अतिथि पवनपुत्र महावली संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज का कार्यक्रम में पधारने के लिये शत शत बन्दन,अभिनंदन..धन्यवाद सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओ का,धन्यवाद अतिथि गणों का..धन्यवाद पुलिस व प्रशाशन का.. धन्यवाद जानकी सेना के सेवाभावी सेनिको,मातृ शक्तियों का जिनकी अटूट मेहनत ने शिवपुरी को पहचान दिलाई..धन्यवाद सेवा कार्य मे जूट सभी सेवाभावी जनों का जिन्होंने पुस्तके, पानी, श्रम, रंगोली, मेडिकल सुविधाएं सहित अन्य सहयोगों में जानकी सेना का साथ दिया...धन्यवाद मीडियाजगत का जिन्होंने जानकी सेना के इस छोटे से प्रयास को विश्व पटल तक पहुचाया...धन्यवाद उन सभी ज्ञात व अज्ञात शक्तियों का जिन्होंने इस संकल्प को पूर्ण करने में अपनी भूमिका निभाई..ओर धन्यवाद उन चंद जनों का भी जिन्होंने इस धर्ममयी कार्यक्रम को भी उल्टे नजरिये से देखा... विनम्र आभार...जानकी सेना की ओर से अभिवादन...
साथ ही इस कार्यक्रम में यदि कोई कमी हुई तो क्षमा...छोटा सा प्रयास था,त्रुटि हो सकती है ...
पुनः जन् जन का आभार..बधाई..
जय जानकी माँ

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें