
नगर पालिका के कांग्रेस पार्षदों ने आज वार्ड 34, 36 में झाड़ू लगाकर सफाई की
शिवपुरी। नगर पालिका के कांग्रेस पार्षदों ने आज वार्ड 34, 36 में झाड़ू लगाकर सफाई की। इसी झीगुरा इलाके में स्थित स्कूल के पास सफाई की गई तो स्कूल के स्टाफ ने नपा पार्षदों को थैंक्यू कहा। उन्होंने बताया की महीनों सफाई नहीं होती इसी तरह गंदगी रहती हैं। दरअसल पार्षद एमडी गुर्जर को वार्ड क्रमांक 36 के झिंगुरा क्षेत्र के शासकीय स्कूल के विद्यार्थी ने बताया कि उसके स्कूल प्रांगण में कई दिनों से सफाई नहीं हुई है स्कूल के बाहर भी कचरे का ढेर लगा हुआ है वहां पर भी सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं पहुंच रहे हैं। छात्र की सूचना के बाद सभी कांग्रेसी पार्षद शासकीय स्कूल पहुंचे जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ था स्कूल परिसर में भी कचरा बिखरा पड़ा हुआ था। सभी पार्षदों ने पहले स्कूल परिसर में झाड़ू लगाई इसके बाद स्कूल के बाहर इकट्ठे हुए कचरे को भी समेटा।आज के सफाई अभियान में मोनिका सीटू सरैया वार्ड नंबर 6 , संजय गुप्ता पप्पू भैया वार्ड क्रमांक 4 , शशि आशीष शर्मा वार्ड क्रमांक 34 एमडी गुर्जर वार्ड क्रमांक 36 , मक्खन आदिवासी वार्ड नंबर 16 , ममता भाई साहब धाकड़ वार्ड नंबर 15 , गोमती अशोक खन्ना वार्ड नंबर 32 , निर्मला सेन वार्ड क्रमांक 2 , निषाद आरिफ खान वार्ड क्रमांक 24 , कमल शाक्य वार्ड नंबर 30 ने सफाई की।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें