
धमाका सीरीज: नपा के कांग्रेस पार्षदों ने विरोध में वार्ड 36 के बिरसा मुंडा पार्क में पहले झाड़ू लगाई फिर शहीद बिरसा मुंडा को किया याद
शिवपुरी। नपा में कांग्रेस पार्षदों का विरोध जारी हैं। आज पार्षदों द्वारा बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में वार्ड 36 में स्थित बिरसा मुंडा पार्क में पहले पार्क की झाड़ू लगाई उसके उपरांत शहीद बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माला अर्पण कर उनको याद किया। इस दौरान मोनिका सीटू सरैया वार्ड नंबर 6 , संजय गुप्ता पप्पू भैया वार्ड क्रमांक 4 , शशि आशीष शर्मा वार्ड क्रमांक 34 एमडी गुर्जर वार्ड क्रमांक 36 , मक्खन आदिवासी वार्ड नंबर 16 , ममता भाई साहब धाकड़ वार्ड नंबर 15 , गोमती अशोक खन्ना वार्ड नंबर 32 , निर्मला सेन वार्ड क्रमांक 2 , निषाद आरिफ खान वार्ड क्रमांक 24 , कमल शाक्य वार्ड नंबर 30 मोजूद रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें