शिवपुरी। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज 4 नबंबर को कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम खोड में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल खोड में रांगोली कार्यक्रम आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खोड द्वारा सहयोग किया गया जिसमें बच्चों द्वारा भारत के मानचित्र से लेकर पेड़ पौधों के लगाने का संदेश दिया तथा कई तरह की रंगोली बनाई गई ग्राम खोड सरपंच डा सीमा सिंह ने स्कूल जाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिभाओ को जागरूक किया और पुरुस्कार वितरित किए साथ ही बच्चों को खेल में रुचि , संगीत , चित्रकला विभिन्न प्रतिभाओं को आगे जिला स्तर पर लाने की बात कही सभी बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आएं और ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा पर जोर देते हुए सभी शिक्षक, पालक बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना योगदान देते रहें तभी हम ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा के स्तर को बेहतर बना सकें इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रभारी आनंद नीखरा , सरपंच डा सीमा सिंह , प्रभात गुप्ता , चिंटू लाल प्रजापति , सहायक सेकेट्री हरिराम जाटव एवं विद्यालय समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें