शिवपुरी। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन बीते रोज भोपाल में किया गया। इस योग प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभागियों ने 9 मेडल जीतकर जिले की पताका राज्य स्तर पर फहरा दी। शिवपुरी निवासी मंगल सिंह धाकड़ की होनहार सुपुत्री अनुष्का धाकड़ ने अपनी टीम की साथी कृपाची परिहार, मुस्कान वर्मा, नुमान खान, कृष्ण कुमार राठौर के साथ शिवपुरी की झोली में 5 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल हासिल किए। अनुष्का का जोरदार प्रदर्शन रहा। अनुष्का शिवपुरी नगर के वार्ड दो शक्तिपुरम खुडा की निवासी हैं और बचपन से ही होनहार हैं। उसकी इस उपलब्धि पर धमाका संपादक विपिन शुक्ला, ट्रेक्टर व्यवसाई राकेश शर्मा, सन्नी शर्मा आदि ने बढ़ाई देते हुए अनुष्का के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता योग क्लब विद्यार्थियों के लिए आयोजित थी जिसमें 47 जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें से शिवपुरी के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड और 4 सिल्वर जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप पर भी कब्जा जमा लिया।यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा, पतंजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमैन, भरत बैरागी, जिला योग प्रभारी जेपी शर्मा, कोच निखिल श्रीवास्तव, रिजवाना खान मौजूद थे। जिला योग प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 47 जिलों के प्रतिभागियों ने भोपाल में 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित हुई राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रदेश में योग क्लब की स्थापना का कंसेप्ट संस्थान के चेयरमैन भरत बैरागी द्वारा किया गया।बालिकाओं की राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शिवपुरी के प्रतिभागी नुमान खान ने मिस्टर योगी का खिताब हासिल किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें