भोपाल। रेलवे ने स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों से जुर्माने के 5 लाख 96 हजार 690 रुपए वसूले हैं।
भोपाल मण्डल रेल प्रशासन अपने यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयासरत है।
डीआरएम श्री सौरभ बंदोपाध्याय के निर्देशन में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने के साथ साथ नियमित उद्घोषणा द्वारा यात्रियों से स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में धूम्रपान एवं गंदगी नहीं करने का अनुरोध किया जा रहा है। लापरवाह यात्रियों के विरुद्ध कार्यवाही कर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इसी तारतम्य में माह अक्टूबर 2022 में गंदगी फैलाने वालों के 1112 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 1,51,010/- जुर्माना लगाया गया।
इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के सात माह (अप्रैल-2022 से अक्टूबर 2022 तक) में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में स्टेशन परिसर में गंदगी करते व्यक्तियों के 4407 मामले पकड़े गए, जिन पर रुपये 5,96,690/- जुर्माना लगाया गया, साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए स्टेशन परिसर स्वच्छ रखने में सहयोग करने के लिए समझाया गया।
भोपाल मण्डल रेल प्रशासन संरक्षित, सुरक्षित एवं सुगम ट्रेन परिचालन के साथ ही अपने सम्माननीय रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ, सुंदर एवं सुखद अनुभूतिपरक वातावरण मुहैया कराने के प्रति कृत संकल्प है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती प्रियंका दीक्षित नें यात्रियों से अपील है कि स्टेशन परिसर साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालें, प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करें। स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने के लिए किये जा रहे प्रयासों में रेल प्रशासन का सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें