शिवपुरी। जिले की पुलिस ने 50 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर अपह्रत को सकुशल छुड़ाने में सफलता प्राप्त की हैं। एसपी राजेश चंदेल ने बताया की घटना दिनांक 01.11.2022 को फरियादी आरिफ खान ने पुलिस चौकी मगरौनी में उपस्थित होकर रिपोर्ट की थी कि मेरे मामू अमजद खान मेरे घर आये और बोले कि आज भैंसों की गाड़ी भरना है, इसके बाद मैं और मेरे मामू अमजद खान नरवर बस स्टेण्ड पर एक व्यक्ति से मिले जो हमें भैंसे दिखाने के लिये ग्राम पीपलखाड़ी के जंगल मे अंदर की तरफ ले गया। जंगल में अंदर जाने पर तीन लोग खड़े मिले। हमारे साथ जाने बाला व्यक्ति उनसे बात करने लगा और उनकी तरफ होकर मेरे मामू अमजद को पकड़ लिया फिर मुझसे बोले कि तू कौन है, यहां से भाग जा, नहीं तो तुझे भी पकड़ लेंगे, मैं वहां से भाग आया और घटना के बारे मे घरवालों को बताया। मामू अमजद की तलाश की जो नहीं मिले। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी मगरौनी ने अपराध क्रमांक 342/2022 धारा 365 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया। फिरौती मांगी 50 लाख
दिनांक 01.11.2022 को आरोपी द्वारा अपह्रत के परिजनों को फोन कर 50 लाख की फिरोती की मांग की गई एवं किसी को भी इस बारे मे बताने पर अपह्रत को जान से मारने की धमकी दी गई, जिस पर से प्रकरण मे धारा 364ए भादवि एवं धारा 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का इजाफा किया गया।
एसपी राजेश ने दिए निर्देश
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने टीम को निर्देशित किया। जिसके बाद अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीम नंबर 01 चौकी प्रभारी मगरौनी उनि. दीपक शर्मा के नेतृत्व, टीम नंबर 02 थाना प्रभारी नरवर निरी. आलोक सिंह भदौरिया के नेतृत्व, टीम नंबर 03 थाना प्रभारी सीहोर उनि. राघवेन्द्र यादव के नेतृत्व में और टीम नंबर 04 उनि. अजय मिश्रा के नेतृत्व एवं टीम नंबर 05 थाना प्रभारी अमोला उनि. अमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में पांचों टीमों को आरोपी द्वारा बताये गये फिरोती देने के स्थान को घेरने के लिये व्रीफ कर अपह्रत को मुक्त कराने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया। इसके साथ ही थाना प्रभारी बम्हारी, सुभाषपुरा, सतनबाड़ा को कट ऑफ पाइंट पर क्रमशः बम्हारी से सुभाषपुरा के रास्ते पर, कैरऊ से धौलागढ़ के रास्ते पर, एनएच- से बम्हारी जाने बाले रास्ते पर तथा करैरा के उप निरीक्ष को मगरौनी के वन नाके पर चैकिंग हेतु लगाया गया। प्लानिंग के तहत टीम नंबर 01 फिरोती की डमी रकम लेकर एवं अपह्रत के भाई को लेकर सिद्ध बाबा बाली पहाड़ी के नीचे मैदान मे पहुंचकर टॉर्च का इसारा किया तो पहाड़ तरफ से आवाज आई कौन है तब अपह्रत के भाई ने आबाज दी कि मै अमजद खान का भाई हूं फिरोती की रकम लेकर आया हूं, कुछ समय बाद तीन व्यक्ति एक व्यक्ति को रस्सी से बांधकर लाते दिखे एवं इनसे लगभग 50 कदम पीछे एक व्यक्ति हाथ मे बंदूक लिये आता दिखाई दिया, अपह्रत के भाई ने फिरोती की डमी रकम का थेला अपहरणकर्ताओं को दे दिया जिसे चैक कर उन्होंने अमजद को राजेश के पास आने दिया । अपह्रत के मिलते ही टीम नंबर 01 ने अपह्रत को सुरक्षित निकाला एवं अन्य सभी टीमों ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया जव अपहरण किया गया था तब अमजद के पास 80 हजार रुपये थे जिनमे से गिरफ्तार आरोपियों से 25 हजार 500 रुपये एवं आरपियों के कब्जे से एक 12 बोर का कट्टा एवं राउण्ड, कुल्हाड़ी एवं सरिया जप्त किया गया है, एक आरोपी जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाव हो गया जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी. अलोक सिंह भदौरिया, उनि. दीपक शर्मा, उनि. अमित चतुर्वेदी, उनि. राघवेन्द्र यादव, उनि. रविनद्र सिकरवार, उनि. नीरज राणा, उनि. सुनील राजपूत, उनि. राजीव दुवे, कावा. उनि. रामचंद्र पचौरी, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, भोलारम पुरोहित, विवेक भट्ट, कार्य. सउनि. राकेश यादव, प्रआर. चंद्रभान, संभसेतु, नारायण वंजारा, कावा. प्रआऱ. डेनी कुमार, विपिन कुमार, अजेन्द्र परिहार, आर. संतोष, सचिन यादव, सुनील रावत, संदीप सिंह, विनोद कुमार अरुण कुशवाह, अनूप कुमार, हरेन्द्र, देवेन्द्र परिहार, शिवम, पवन राठौर, मलखान गुर्जर, भारत बघेल, विकाश भदौरिया, नवीन शाक्य, विक्रम जाट, घनश्याम रजक, प्रआऱ.चा. उसमान खान, आर. चालक राम हुजूर यादव, सैनिक हनुमंत सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें