Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: शिवपुरी के लिटिल चैंपियन संभव ने कर दिया कमाल, 6 वर्षीय संभव अरोरा चुने गए मप्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, शिवपुरी टेबल टेनिस टीम का म.प्र. राज्य चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

गुरुवार, 10 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के लिटिल चैंपियन संभव ने जबरदस्त कमाल कर दिखाया हैं। महज 6 वर्षीय संभव अरोरा मप्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए हैं। इधर शिवपुरी टेबल टेनिस टीम का भी म.प्र. राज्य चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन रहा। दिनांक 1 नवंबर से 6 नवंबर तक इंदौर के अभय प्रशाल स्टेडियम में आयोजित मप्र राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों 
में एक ओर जहां संभव ने रंग बिखेरे तो वहीं इसी दौरान शिवपुरी के अन्य खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से सभी खेल प्रेमियों को आश्चर्यचकित करते हुए कई कीर्तिमान स्थापित करने में सफलता प्राप्त की।
इस चैंपियनशिप में पूरे  मप्र से 400 से अधिक चुने हुए खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया। शिवपुरी टेबल टेनिस संघ सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक सुनील जैन व प्रशिक्षक कृतिका नाहटा  ने बताया की इस चैंपियनशिप में शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व बेहतरीन  खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 वर्गो में मैडल जीतने में सफलता प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में शिवपुरी के मनीष अरोरा के सुपुत्र 6 वर्षीय संभव अरोरा ने चाईनीज टेबल टेनिस खिलाड़ियों की तरह जबरदस्त फुर्ती व कलात्मक खेल का प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ अपने से बड़े कई खिलाड़ियों को हराने में सफलता प्राप्त की बल्कि उसके शानदार खेल से प्रभावित होकर उसे मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा मध्य प्रदेश राज्य का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ खिलाड़ी घोषित कर सम्मानित किया गया। शिवपुरी जिले का हर खेल प्रेमी उसकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर गर्व व खुशी महसूस कर रहा है। 
सात महीने पहले ही उतरे मैदान में छा गए प्रदेश में वृद्धि के साथ साथ संभव
उधर शिवपुरी के ही व्यवसाई राहुल गोयल की सुपुत्री वृद्धि गोयल ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। सबसे बड़ी बात यह है कि वृद्धि गोयल व संभव अरोरा जिन्होंने 7 महीने पूर्व ही टेबल टेनिस खेलना शुरू किया है और यह दोनों ही खिलाड़ी मध्य प्रदेश के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।
प्रशिक्षक सुनील जैन तुस्सि ग्रेट हो जी
बता दें की किसी भी खिलाड़ी की प्रतिभा को पहचानकर उसे मैदान में जोहर दिखाने के काबिल बनाने की जिमेदारी कोच या प्रशिक्षक की होती हैं, यही ग्रेट काम शिवपुरी जिले के संघ सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन करते आ रहे हैं। जो अपने जीवन के पिछले 43 सालों से खिलाड़ियों को लगातार उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है व उनके सिखाए हुए 50 से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मप्र का प्रतिनिधित्व करने में सफल रहे है। 
लगातार उपलब्धियों ने दिलाया जैन को सम्मान
उनकी निरंतर उपलब्धियो व टेबल टेनिस में उनके शानदार योगदान को देखते हुए इस चैंपियनशिप में उनका इंदौर के विधायक शंकर लालवानी जी के कर कमलों द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 
इन खिलाड़ियों ने भी दिखाए जौहर
अंडर 15 गर्ल्स वर्ग में प्रिया वशिष्ठ व निराली गुप्ता ने उज्जैन की टीम को 3-1 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में प्रथम वरीयता प्राप्त इंदौर की टीम से हार जाने के कारण शिवपुरी की टीम फाइनल में प्रवेश करने से वंचित रह गई और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
*अंडर 19 बॉयज वर्ग में राघव शर्मा, दिव्य अग्रवाल व दीपांश कुशवाह की टीम ने  शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए  कांस्य  पदक जीतने में सफलता प्राप्त की।
* अंडर -15 बॉयज वर्ग में राघव शर्मा व शुभांग शर्मा ने व अंडर - 13 बॉयज वर्ग में शुभांग शर्मा व संभव अरोरा की टीम ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने में सफलता प्राप्त की।
* इस चैंपियनशिप में अंडर-13 गर्ल्स वर्ग में दिव्यांशी जैन व अंडर -11 बॉयज वर्ग में 6 वर्षीय मोक्ष जैन व 8 वर्षीय प्रवर जैन ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। 
शिवपुरी में हुआ सम्मान
शिवपुरी क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि शिवपुरी के खेल अधिकारी के.के.खरे ने अपने उदबोधन में मप्र में इंदौर के अलावा बाक़ी सभी महानगरों व अन्य ज़िलों को पीछे छोड़ते हुए टेबल टेनिस में शिवपुरी को दूसरी महाशक्ति बनने की और अग्रसर शिवपुरी ज़िले के खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाये दी। इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मैडल व शानदार खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129