शिवपुरी। एनसीसी की स्थापना के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी द्वारा 27 नवंबर 2022 रविवार को प्रातः 8:30 बजे एचडीएफसी बैंक तथा सरकारी जिला अस्पताल शिवपुरी के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बटालियन स्थित मुख्यालय पर किया जावेगा। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल आंचल कुमार तथा सूबेदार मेजर जय राम जाट के अनुसार इस अभियान का उद्देश्य पूरे भारत में एनसीसी कैडेटों द्वारा रक्तदान कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह बनाना है!इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री लक्ष्मी रतन शुक्ला डीआईजी आइटीबीपी शिवपुरी, श्री अक्षय कुमार सिंह कलेक्टर जिला शिवपुरी तथा श्री राजेश चंदेल पुलिस अधीक्षक शिवपुरी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के एएनओ कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना तथा लेफ्टिनेंट गुलाब सिंह जाटव तथा केयरटेकर के साथ-साथ लगभग 100 एनसीसी कैडेट्स इस कार्यक्रम में भाग लेंगे ! एनसीसी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बटालियन की अन्य यूनिट गुना, दतिया तथा श्योपुर के लगभग 102 एनसीसी कैडेट्स भी इस दिनांक को रक्तदान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें