शिवपुरी। शिवपुरी जिला प्रतिभाओं को खान है, देश ही नहीं विदेश तक जिले की प्रतिभाएं लोहा मनवाती रही हैं। इसी बीच एक बड़ी और दिल खुश करने वाली खबर खेलने कूदने की उमर वाले बच्चों से मिली तो दिल गार्डन गार्डन हो गया। दरअसल गुरुवार से इंदौर में पाँच दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन म.प्र एसोसिएशन के तत्वावधान में होने जा रहा है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ अरेना बैडमिंटन क्लब इंदौर में किया जाएगा। जिसमें पूरे मध्यप्रदेश से लगभग 400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। जिले के लिए गौरव की बात है की शिवपुरी जिले की ख्यातीनाम निखिल चेम्स एकेडमी के 8 वर्षीय अभिराज जैन (सुपुत्र अमित जैन ट्विंकल) अंडर 11 बालक वर्ग एवं सानवी सिंह अंडर 11 बालिका वर्ग और अंडर 13 बालक वर्ग में धनंजय भदौरिया का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। ये सभी इंदौर में शिवपुरी का जलवा बिखेरेंगे।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव निखिल चौकसे ने बताया कि यह पहला मौका है जब शिवपुरी जिले से 8 साल के अभिराज एवं सानवी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए के लिए चयनित हुए हैं। गौरव की बात हैं की शिवपुरी क्लब में 6 साल से ऊपर के नौनिहालों को बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस की ट्रेनिंग दी जा रही है। यह कार्य पिछले 18 साल से अकादमी द्वारा किया जा रहा है एवं चयनित छात्र नियमित रूप से शिवपुरी क्लब में प्रैक्टिस कर रहे हैं। निखिल ने बताया की
इन खिलाडियो के लिए भी अभी से इस बड़ी प्रतियोगिता में खेलना इनके भविष्य के लिए फायदेमंद है। जिससे यह खेल की बारीकियों के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय लेवल पर खेलने वाले खिलाड़ियों से मैच खेलने का अनुभव प्राप्त करेंगे।
इन सभी खिलाड़ियों को निखिल की चैंप्स अकादमी के सभी खिलाड़ियों के साथ नगर के जानेमाने व्यवसाई अमित जैन (ट्विंकल), कपिल भार्गव, नवनीत सिंह एवं समस्त खेल प्रेमियों सहित धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने शुभकामनाएं दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें