शिवपुरी। शासकीय आईटीआई शिवपुरी में आज दिनाँक 16 सितंबर 2022 को सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव एवं अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन किया गया।जिसमे 123 आवेदक कैंपस में उपस्थित हुए, इनमें से 98 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया, साक्षात्कार उपरांत कुल 87 आवेदकों का फायनल चयन किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्री नितिन कुमार मंदसौर वाले, कैंपस प्रभारी श्री एमपी पाठक, एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
इस अवसर पर कंपनी एचआर श्री गुरु राज सर एवं श्री वैभव तिवारी सर द्वारा साक्षात्कार लिया गया एवं HRVS ग्रुप के प्रियंका चौहान ,मानवेंद्र सिंह ,सुमित यादव उपस्थित थे|

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें