धमाका: गड्ढों, गिट्टी के बीच उड़ती धूल को लेकर प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम गठित, 9, 10 को करेगी जांच नगर के जानेमाने एडवोकेट विजय तिवारी के पत्र का कमाल
शिवपुरी। आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन के मध्य खूबत घाटी पर टू लेन को फोरलेन बनाने के काम में लापरवाही, वैकल्पिक सड़क का निर्माण नहीं किए जाने से गड्ढों, गिट्टी के बीच उड़ती धूल को लेकर नगर के जानेमाने एडवोकेट विजय तिवारी ने वैधानिक पत्र लिखा था। जिसके क्रम में सोमवार को दूसरी कारवाई अमल में लाई गई हैं। इसके पहले एनएचएआई की अध्यक्ष ने निर्माणाधीन सड़क की जांच कराने के आदेश दिए थे। वह धमाका आपको पहले बता चुका हैं जबकि अब मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जांच कमेटी का गठन कर दिया हैं। जो स्पॉट पर जाएगी साथ ही लोगों से मत संग्रहित करेगी। बता दें की वैधानिक पत्र पर जांच की खबर लगते ही निर्माण कंपनी ने जल्दबाजी दिखाते हुए वैकल्पिक सड़क के कुछ हिस्से में सड़क पर डामरीकरण किया था। हालाकि उसकी क्वालिटी भी घटिया ही हैं। अब देखना होगा की जांच किस हद तक गुल खिलाती हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें