शिवपुरी। जिले में मंत्री सुरेश राठखेड़ा की पोहरी के ग्राम कनाखेड़ी में BA की पढ़ाई कर रही एक युवती की जहर खाकर हुई मौत के मामले ने सनसनी फैला दी है। घटना को लेकर कान खड़े इसलिए हो रहे हैं की युवती ने जहर गटकने के बाद घर आकर अपने पिता को जो दास्तान बताई उसमें चार युवकों के नाम का खुलासा किया। एक बेटी की पिता से शर्म की रेखा के फेर में उसने जितना बताया उसे लेकर युवती के साथ गुना जैसी बड़ी वारदात का डर लग रहा है। हालाकि पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मर्ग कायम कर युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया है इसके बाद जीरो पर कायमी कर मामले की डायरी पोहरी थाना विवेचना के लिए पहुंचा दी है। लेकिन पिता ने बेटी के साथ गंभीर वारदात की बात कहकर कान खड़े कर दिए हैं। टी आई सुनील खेमरिया के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट में पूरी सच्चाई सामने आयेगी।
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के कनाखेड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय युवती जो शिवपुरी रहकर बीए की पढ़ाई कर रही थी और दिवाली पर ग्राम गई थी। वह जब 30 अक्टूबर की शाम अपने खेत पर गई हुई थी बाद में जब वह घर आई तो युवती ने रोते हुए पिता को बताया कि पापा मेरा जीना बेकार है, मैं अब जीना नहीं चाहती। मेरा मुंह दिखाने का धर्म नहीं रहा। मैंने जहर खाया है। पिता ने बेटी से जहर खाने का कारण पूछा तो उसने सिर्फ यही बताया कि खेत में ज्यादा लोग नहीं थे। इसी बात का फायदा उठाकर अनिकेत सिंह धाकड़, लवकुश धाकड़, भरत धाकड़, अनेक सिंह धाकड़ खेत में आए। अब मुझे जीना नहीं है। इतना कहकर बेटी बेहोश हो गई। मैं घबरा गया। उसे लेकर सीधा जिला अस्पताल गया। रातभर वह वहीं रही। हालत में सुधार नहीं आया तो मैं 31 अक्टूबर की सुबह उसे मेडिकल कॉलेज ले गया। सोमवार रात में बेटी की मौत हो गई। पिता ने बताया कि उपचार के दौरान उसकी बेटी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं रही। उसकी बेटी के साथ इन चार युवकों ने गंभीर वारदात को अंजाम दिया है जिसके बाद उसकी बेटी ने मौत को गले लगा लिया।
घटना में कई पेंच इसलिए गंभीरता से जांच जरूरी
घटना में कुछ पेंच भी सामने आए हैं। इस घटना में लोग दबी जुबान पुरानी रंजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं। जिन पर आरोप हैं वे अलग ग्राम के हैं और ग्रामों की दूरी अधिक हैं। दूसरी बात घटना के तत्काल बाद पुलिस को इतनी बड़ी जानकारी दी गई थी क्या ? अगर नहीं तो यह भी जांच के एंगिल में लिया जाना चाहिए। ऐसा लोगों का कहना हैं। लोगों ने यह भी कहा की पुलिस की जिमेदारी ज्यादा बढ़ गई हैं अगर वास्तव में घटना पिता के कथन अनुसार हैं तो युवती को न्याय मिलना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें