शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी राइजर ने शनिवार को नगर के गुरुद्वारा स्थित संस्कार स्कूल में निशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया जिसमें कई लोग लाभान्वित हुए।
लायंस क्लब शिवपुरी राइजर द्वारा आयोजित शिविर में ग्वालियर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर प्रवेश गुप्ता ने परामर्श दिया व सेमिनारमे उपस्थित जनसमुदाय को यूरोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दीं। उनकी समस्याओं का निदान किया। इस अवसर पर डॉ नीती अग्रवाल ने स्कूल के बच्चों का चेक अप भी किया। इस अवसर पर 50 से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया ।
विशिष्ठ अतिथि के रूप मे पीडीजी लायन राजेंद्र गंगवाल व समाजसेवी श्री सूरज भसीन उपस्थित थे , इस दौरान क्लब अध्यक्ष लायन पौरुष मित्तल ,जॉन चेयर पर्सन लायन गोपिन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष अखिल गोयल ,MOC लायन अशोक रँगढ़, लायन अंकित भसीन, लायन गौरव खंडेलवाल, लायन शैंकी अग्रवाल ,लायन पुनीत गोयल ,लायन अनुज सर्राफ, ,लायन मोहित जैन लायन हिमांशु गुप्ता ,लायन संदीप गुप्ता ,लायन सेतु अग्रवाल ,लायन मोहित बिंदल उपस्थित थे, आभार प्रदर्शन क्लब अध्यक्ष पौरुष मित्तल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें