शिवपुरी। शहर शिवपुरी की साहित्यिक संस्था बज्मे उर्दू की मासिक काव्य गोष्ठी शहर के व्यस्ततम मार्ग एबी रोड पर स्थित गांधी सेवाश्रम पर बीते रोज आयोजित की गई। रफीक इशरत की अध्यक्षता में गोष्ठी संपन्न हुई। इस काव्य गोष्ठी का संचालन सत्तार शिवपुरी ने किया उन्होंने कहा,
इस संगोष्ठी का आगाज रामकृष्ण मौर्य की बेहतरीन गजल से हुआ जो बहुत सराही गई उन्होंने कहा,
नहीं दिल किसी का दुखाया है मैंने, जो वादा किया वह निभाया है मैंने।
वही नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय शाक्य लिखते हैं,
मेरा तीमारदार दुश्मन है, दे रहा है जहर दवाओं में।
डॉ अजय अभिराम ने भगवान श्रीराम की महानता का बखान करते हुए कहा,
मानव से महामना, राजा हो के वन चुना, पा के सब छोड़ने की मानक इकाई थी, सीता संग गुणधीर, लक्ष्मण हनुवीर, कर्मकाट कालिमा, जीत ली लड़ाई थी।
वहीं रफीक इशरत ने कहा हर अमल तेरा जिंदगी से है, बंदगी को है जिंदगी लाजिमा।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए रफीक इशरत ने और अच्छा लिखने और समय पर आने के लिए कहा अंत में सत्तार शिवपुरी ने सभी साहित्यकारों का आभार प्रदर्शित करते हुए शुक्रिया अदा किया
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें