शिवपुरी। जिले में चल रहे हार्टफुलनेस कार्यक्रम के तहत गर्ल्स स्कूल में हार्टफुलनेस प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। संख्या लगभा 370 रही साथ ही SAF
में एएसपी, डीएसपी एवम 39 स्थानीय कर्मचारियों और जवानों को सफाई के बारे बताया गया और गाइडेड सफाई कराई गई।
जैन मन्दिर में विहार पर आई हुई जैन साध्वियों
को मेथड के बारे में जानकारी दी जिसे सुनकर उन्हें अच्छा लगा और उन्होंने इसको नियमित की इच्छा जाहिर की। उन्हें ध्यान कराया गया ।सभी ने पूज्य गुरुदेव दाज़ी से मिलने की इच्छा जाहिर की।
हार्टफुलनेस टीम शिवपुरी। इसके अलावा शिवपुरी जिले में चल रहे S Connect के तहत GK heritage school में एक दिवसीय हार्टफुलनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमे रिलैक्सेशन कराया गया और ब्राइटर माइंड्स का डिमॉन्स्ट्रेश किया गया साथ ही जानकारी दी गई।हार्टफुलनेस टीम शिवपुरी।
शिवपुरी जिले में चल रहे S Connect के तहत
St Benedict's school में एक दिवसीय हार्टफुलनेस प्रोग्राम के 2 सत्र आयोजित किए गये। इन सत्रों में रिलैक्सेशन कराया गया और ब्राइटर माइंड्स का डिमॉन्स्ट्रेश किया गया साथ ही ब्राइटर माइंड प्रोग्राम की जानकारी दी गई जिसमे प्रिंसिपल सर और स्टाफ ने भी बहुत रुचि दिखाई इन सत्रों में स्कूल प्रिंसिपल Father George और स्टाफ के साथ लगभग 470 विद्यार्थियों ने भाग लिया। हार्टफुलनेस टीम शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें