शिवपुरी। आज की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत आयुष्मान कार्ड हो गए हैं। पांच लाख तक के मुफ्त उपचार वाले आयुष्मान की जरूरत सभी को हैं। अगर अभी तक आपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया तो आज ही अपने सभी काम छोड़कर घर घर दस्तक देने आ रहे सरकारी कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं से अपने आयुष्मान कार्ड तैयार करवा लीजिए। जिले के जागरूक कलेक्टर अक्षय सिंह ने 3 नवंबर यानि आज एक साथ सैकड़ों कर्मचारियों को घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने रवाना किया हैं और खुद भी इन टीमों की निगरानी और लोगों को जागरूक करने घर से निकल पड़े हैं। उन्होंने नगर के होटल पी एस रेसीडेंसी के पीछे, पी एस क्यू लाइन, जवाहर कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी सहित कई इलाकों में आयुष्मान बनाने घर घर जा रही टीमों से मुलाकात की। अच्छी बात ये हैं की लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए रुचि दर्शाते हुए सुबह से आगे आए हैं।
काम धंधे पर जाने से पहले बनवाकर जाइए आयुष्मान
कलेक्टर अक्षय सिंह ने कहा की लोग सुबह से काम धंधे पर निकल पड़ते हैं। इसलिए चाहकर भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाते। हम इसी परेशानी से लोगों को बचाने और बात को समझते हुए चाहते हैं की जो टीम आज मैदान में उतारी हैं उनसे लोग ज्यादा से ज्यादा अपने आयुष्मान कार्ड तत्काल बनवाए।
तो चाय पीकर रहिए तैयार आती ही होगी टीम आपके द्वार
अगर आपके द्वार टीम नहीं आई तो बस आने को ही लगभग इलाकों में टीम आज सुबह से निकली हैं। आप चाय पीकर तैयार रहिए टीम आपके द्वार आने को होगी। तो क्यों न अपनी स्वास्थ्य की चिंता आयुष्मान कार्ड के साथ कीजिए खत्म।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें