शिवपुरी। नोटरी एडवोकेट्स की निर्धारित फीस का बोर्ड चस्पा कराये जाने को लेकर सपाक्स पार्टी ने गुरुवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को ज्ञापन भेंट किया। सौंपे गए ज्ञापन में जिला संयोजक महेन्द्र कुमार दुबे एवम जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सोलंकी ने कलेक्टर अक्षय सिंह से अनुरोध करते हुए कहा कि आम जनता से ऐसी सूचनाये मिली हैं कि नोटरी एडवोकेट्स द्वारा शपथ पत्र के नाम पर मनमानी फीस बसूली जा रही है, वर्तमान में लगभग प्रत्येक योजना का लाभ लेने हेतु " शपथ-पत्र " चाहा जाता है। आम नागरिक को मजबूरी में नोटरी एडवोकेट्स को मुंहमांगी फीस देनी पड़ती है, यह आग नागरिक का ऐसा शोषण है जो कि प्रबुद्ध वर्ग द्वारा किया जा रहा है जबकि शासन से इनकी फीस नियत की हुई है। तहसील स्तर पर यह लूट और ज्यादा है। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया प्रत्येक तहसील कार्यालय पर दूर से दिखायी देते वाले आकार के बोर्ड लगवाये जाएं और प्रत्येक नोटरी एडवोकेट को अपने कार्यस्थल पर एक पृथक से बोर्ड चस्पा किये जाने के आदेश जारी करें जिन पर प्रत्येक कार्य की निर्धारित फीस लिखी हुई हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें