बता दें की मेडिकल कॉलेज के डॉ हरिओम धाकड़ ने आज स्टाफ के साथ कोतवाली पहुंचकर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवं उनके पीए सहित अन्य लोगों पर डराने धमकाने एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत की। उन्होंने बताया कि सविता रघुवंशी नाम की मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी जिसके लिए कोलारस बिधायक वीरेंद्र रघुवंशी अपने निज सचिव एवं अन्य साथियों के साथ 1 नवंबर 2022 को रात्रि 10 बजे अस्पताल आए और उन्होंने कहा की है डॉक्टर वर्मा से बात कर लो जिस पर मैंने कहा कि आप कौन हैं तो बोले कि तेरा बाप है। मैंने डॉक्टर वर्मा से बात की और सविता रघुवंशी मरीज के संबंध में पूरी जानकारी उन्हें दी लेकिन उसके बाद भी विधायक मुझसे गाली गलौज करते रहे। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है। डॉक्टर ने आज साथियों सहित कोतवाली पहुंचकर शिकायत की है। कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया को दिए आवेदन में डॉ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
मेडिकल कॉलेज में इलाज न मिलने और रैफर किए जाने को लेकर मुखर रहे हैं विधायक
इस मामले की असल वजह जो भी हो वो सामने आयेगी लेकिन विधायक वीरेंद्र ने पिछले समय में मेडिकल कॉलेज में इलाज न मिलने और रैफर को लेकर कई बार आवाज बुलंद की हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें