शिवपुरी। ग्राम भारती शिक्षा समिति शिवपुरी की प्रधानाचार्य एवं संयोजक मंडल बैठक का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर अस्पताल चौराहा शिवपुरी में संपन्न हुआ। प्रांतीय संयोजक मंडल सम्मेलन की दृष्टि से यह बैठक संपन्न हुई । जिसमें प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख श्री नारायण जी चौहान, द्वारा बताया गया कि हमारे विद्यालय संसाधन युक्त कैसे हो इस बारे में विचार होना चाहिए। जिला सचिव भवानी शंकर जी चौरसिया द्वारा बताया गया कि विद्यालयों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने की क्या योजना होनी चाहिए एवं समापन सत्र में NEP2020 की दृष्टि से शिक्षण एवं संसाधन व्यवस्था महत्वपूर्ण है मुकेश जी दांगी द्वारा 29 दिसंबर को शिवपुरी में होने वाले प्रांतीय संयोजक मंडल की जानकारी दी गई। उक्त बैठक में समिति कोषाध्यक्ष श्री मनोज जी सोनी, सदस्य श्रीमती अर्चना अग्रवाल, अंगद सिंह जी तोमर, हरवीर सिंह जी रघुवंशी, एवं समस्त ग्राम भारती के विद्यालयों से प्रधानाचार्य एवं संयोजक महोदयो उपस्तिथ रहे , अंत मे महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जी को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात हरवीर जी द्वारा सभी बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें