मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला शिवपुरी का व्याख्यान "इंडिया से भारत की ओर" कार्यक्रम सम्पन्न, से नि शिक्षक भी हुए सम्मानित
शिवपुरी। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला शिवपुरी का व्याख्यान "इंडिया से भारत की ओर" कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना श्रीमती इन्दु पारासर, श्रीमती ललिता राजपूत द्वारा प्रस्तुत की गई। मंचासीन अतिथियो का सम्मान श्री सुशील अग्रवाल और श्री अनिल गुप्ता जी एवं राजाबाबू आर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चंद्रपाल सिंह सेंगर ( पूर्व संभागीय संगठन मंत्री ग्वालियर), मुख्य अतिथि -श्री प्रह्लाद भारती जी (राज्य मंत्री दर्जा ,पूर्व विधायक) जी , प्रबक्ता श्री शैलेष खरे (प्रांतीय संयोजक दतिया) ने इंडिया से भारत की ओर विषय पर व्याख्यान दिया। प्रमुख प्रबक्ता श्री दिग्विजयसिंह जी ( प्रोफेसर शिवपुरी) ने इंडिया से भारत की ओर विषय पर विस्तार से विचार रखे। विशेष अतिथि के रुप मे श्री देवी सिंह जी ( प्रान्तीय संघटन मंत्री ग्वालियर) ने संगठन की विचारधारा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रिटायर हुए शिक्षको श्री सुशील अग्रवाल, श्री विनोद शुक्ला, श्रीराम कुमार पाठक, श्री देवेंद्र भार्गव, श्री के.सी.खटीक, श्री विनोद भार्गव, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री ओ.पी.शर्मा, श्री गोविंद शर्मा, श्री निसार अहमद, श्री सुरेश शर्मा, श्री मथुरा प्रसाद, श्री अशोक गोड, श्री के.सी.जाटव, श्री देवेंद्र टेडिया, श्री राजेश श्रीवास्तव आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष जी के भाषण से हुआ, आभार व्यक्त श्री अनिल निगम जी द्वारा किया गया। मंच संचालन म.प्र. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजाबाबू आर्य द्वारा किया गया। अंत मे सहभोज कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 300 शिक्षको की सहभगिता हुई। खास बात ये रही की सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक श्री सुशील अग्रवाल जी का जहां सम्मान हुआ तो वहीं जिला संगठन मंत्री बनने पर भी उनका स्वागत किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें