शिवपुरी। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सीपीसीटी पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। बैंक, एस.एस.सी, रेलवे आदि की परीक्षाओं में भी कम्प्यूटर पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए प्रतिष्ठित रेडिऐन्ट कॉलेज एवं आई.टी.आई में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। आरम्भ में रेडिऐन्ट के संचालक शाहिद खान ने छात्र प्रतियोगियों को नियमों से अवगत कराया तथा कहा कि रेडिऐन्ट अपने छात्रों को आत्मनिर्भर एवं आधुनिक तकनीकि से ज्ञान सम्पन्न बनाने में अपना योगदान करता रहा है। कॉर्डिनेटर अखलाक खान ने कहा कि अच्छे लेखकों की किताबें पढ़े और अखबारों के संपादकीय लेख पढकर अपनी राय कायम करे।छात्र समय-समय पर अपने उद्गार अपने विचारों के आदान-प्रदान के लिए डिवेट, निबंध, स्पीच जैसे आयोजन में भागीदारी करके अपने अंदर आत्मविश्वास को बड़ा सकते है। विजयी प्रतिभागियों को मिले पुरूस्कार
प्रथम पुरूस्कार हीटाची ग्रुप मैम्बर प्रिंस गुप्ता,मायाली शर्मा, देव सोनी , द्वितीय पुरूस्कार अडानी ग्रुप मैम्बर रोमा निखरा,निकिता दांगी, वैष्णवी शर्मा एवं तृतीय पुरूस्कार इंफोसिस ग्रुप मैम्बर अक्शा बानो, संजना वर्मा, अरिहन्त जैन को दिये गये एवं विशेष पुरूस्कार रोमा निखरा, इमरा खान को दिये गये है।
मनीष जैन एवं सागर मौर्य द्वारा कौन बनेगा करोडपति की तर्ज पर पावर पॉइन्ट पर बनाए गए क्विज के सवालों का प्रस्तुतिकरण प्रभावी रहा। तथा छात्र प्रतियोगियों ने बड़े ही उत्साह एवं आत्मविश्वास का परिचय देते हुए अपने ज्ञान कौशल का प्रदर्शन किया। आभार संस्था डायरेक्टर डाँ. खुशी खान ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें